9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू गंघास, प्रीति और मंजू बाम्बोरिया प्री क्वार्टर फाइनल में

मुक्केबाजी के महिला विश्व चैंपियनशिप में भारत का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. तीन महिला मुक्केबाज नीतू गंघास, प्रीति और मंजू बाम्बोरिया प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी हैं. नीतू और मंजू ने जहां अपने मुकाबले आसानी से जीते, वहीं प्रीति ने आखिरी राउंड में अपना दांव बदला.

भारतीय मुक्केबाजों का महिला विश्व चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी है और शनिवार को तीन मुक्केबाज नीतू गंघास, प्रीति और मंजू ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता नीतू गंघास (48 किलो) ने कोरिया की डोयोन कांग को आरएससी फैसले पर हराया. जबकि प्रीति ने 54 किलोवर्ग में रोमानिया की लाकरामियोआरा पेरिजोक को बंटे हुए फैसले के आधार पर 4-3 से शिकस्त दी.

मंजू ने न्यूजीलैंड की सारा वेरेयू को हराया

मंजू बाम्बोरिया (66 किलो) ने न्यूजीलैंड की सारा वेरेयू को 5-0 से हराया. नीतू पिछले चरण में क्वार्टरफाइनल में हार गयी थीं, उन्होंने इस बार पहले राउंड में ही मुकाबला जीत लिया. पहले मिनट में उन्होंने अपने ‘हुक’ और ‘क्रास’ का बखूबी इस्तेमाल किया लेकिन अंक जुटाने वाले मुक्के नहीं जड़ सकीं. फिर दोनों मुक्केबाजों ने दोनों हाथों से एक दूसरे को मुक्के जड़ना शुरू कर दिया. तुरंत ही कोरियाई मुक्केबाज कांग को पहला ‘स्टैंडिंग काउंट’ मिला.

Also Read: IBA विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: दूसरे दिन जैसमीन और शशि चोपड़ा ने दिखाया पंच का दम, श्रुति हार कर हुईं बाहर
नीतू ने शुरू से बनाये रखा दबदबा

नीतू ने फिर दबदबा जारी रखा और कांग को दूसरा ‘स्टैंडिंग काउंट’ 20 सेकेंड बाद मिला जिससे रैफरी ने मुकाबला भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में कर दिया. पहले दौर में आरएसी (रैफरी द्वारा मुकाबला रोकना) से जीत दर्ज करने वाली प्रीति को हालांकि दूसरी जीत के दौरान मशक्कत करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि मैंने इस मुकाबले की तैयारी की थी, वह पिछली बार रजत पदक जीती थी. मैं भी साबित करना चाहती थी कि मैं किसी से कम नहीं हूं.

अंतिम राउंड में प्रीति ने बदली रणनीति

2022 एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता प्रीति ने कहा कि मैं शुरू में उसकी रणनीति समझने की कोशिश कर रही थी. अंतिम राउंड में मैंने रणनीति बदली. वह आक्रामक थी और संतुलन खो रही थी. प्रीति ने रोमानियाई प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पहले राउंड में 3-2 से बढ़त बनायी. फिर हरियाणा की इस मुक्केबाज ने अपने पैरों का इस्तेमाल करते हुए रोमानियाई मुक्केबाज पर मुक्के जड़े. हालांकि दूसरे राउंड को वह 2-3 से गंवा बैठी.

रिव्यू से हुआ फैसला

लेकिन अंतिम तीन मिनट में प्रीति ने जवाबी हमले किये. इसमें दोनों मुक्केबाजों के अंक बराबर रहे जिससे मुकाबले का फैसला ‘रिव्यू’ से किया गया. अंत में फैसला भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel