28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IBA विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: दूसरे दिन जैसमीन और शशि चोपड़ा ने दिखाया पंच का दम, श्रुति हार कर हुईं बाहर

IBA Womens World Boxing Championship: बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में कांस्य पदक जीतने वाली जैसमीन ने 60 किलो वर्ग में 90 सेकंड में ही जीत दर्ज की. उनके घूंसे इतने दमदार थे कि तंजानिया की मुक्केबाज संभल ही नहीं सकी.

IBA Women’s World Boxing Championships: राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता जैसमीन लंबोरिया ने तंजानिया की न्यांबेगा बीट्राइस को आरएससी फैसले के आधार पर महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के अपने पहले मैच में हरा दिया. शशि चोपड़ा (63 किलो) ने कीनिया की एमवांगी टेरेसिया को 5-0 से हराया. भारत की श्रुति यादव (70 किलो) हालांकि अपना मुकाबला हार गयी जिन्हें चीन की झोउ पान ने 5-0 से शिकस्त दी.

90 सेकंड में ही दर्ज की जीत

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में कांस्य पदक जीतने वाली जैसमीन ने 60 किलो वर्ग में 90 सेकंड में ही जीत दर्ज की. उनके घूंसे इतने दमदार थे कि तंजानिया की मुक्केबाज संभल ही नहीं सकी. पहले दिन निकहत जरीन और प्रीति ने भी अपने अपने मुकाबले आरएससी फैसले पर ही जीते थे जब रैफरी ने एकतरफा मुकाबला रोक दिया था. जैसमीन का सामना अब ताजिकिस्तान की समाडोवा मिजगोना से होगा. वहीं शशि की टक्कर जापान की किटो मेइ से होगी जो 2022 एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता है.


पहले दिन निकहल-साक्षी ने जीता था मुकाबला

वहीं, महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के पहले दिन भारत की शीर्ष मुक्केबाज निकहत जरीन ने अजरबैजान की अनाखानिम इस्माइलोवा को करारी शिकस्त देकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी. एक अन्य मुकाबले में भारत की साक्षी (52 किग्रा) ने पहले दौर में कोलंबिया की मार्टिनेज मारिया जोस को 5-0 के सर्वसम्मत निर्णय से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. दूसरी ओर नूपूर श्योराण (+81 किग्रा) राउंड-ऑफ-16 बाउट में गुयाना के एबियोला जैकमैन को 5-0 से मात दी. बता दें कि निकहत का अगला मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त और 2022 की अफ्रीकी चैंपियन रौमेसा बौआलम से होगा.

Also Read: IBA विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: निकहत जरीन ने जीत के साथ की शानदार शुरुआत, साक्षी भी दूसरे दौर में पहुंचीं

बता दें कि इस चैंपियनशिप में 65 देशों के तीन सौ के करीब महिला मुक्केबाज शिरकत कर रही है. रूस और बेलारूस को खेलने की अनुमति देने के कारण अमेरिका, इंग्लैंड, आयरलैंड, यूक्रेन जैसे देशों ने चैंपियनशिप का बहिष्कार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें