25.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

व्हाट्सऐप ने 69 लाख से अधिक संदिग्ध अकाउंट्स पर लगाया प्रतिबंध, जानें कैसे करें अपने अकाउंट को सिक्योर

Whatsapp Banned Account - दिसंबर प्रतिबंध के आंकड़े 1 से 31 दिसंबर के बीच, व्हाट्सऐप ने 6,934,000 अकाउंट्स पर प्रतिबंध लागू किया. व्हाट्सऐप ने इस बात पर जोर दिया कि उसकी यूजर्स सेफ्टी रिपोर्ट यूजर्स की शिकायतों और प्लेटफॉर्म द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी प्रदान करती है.

Whatsapp Banned Account in India: हाल ही में कंपनी के एक बयान के अनुसार, मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप ने नए आईटी नियम 2021 के अनुपालन में दिसंबर 2023 के दौरान भारत में रिकॉर्ड 69 लाख समस्याग्रस्त अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की है. दिसंबर प्रतिबंध के आंकड़े 1 से 31 दिसंबर के बीच, व्हाट्सऐप ने 6,934,000 अकाउंट्स पर प्रतिबंध लागू किया. उल्लेखनीय रूप से, इनमें से 1,658,000 अकाउंट्स को बिना किसी यूजर्स रिपोर्ट के एहतियातन प्रतिबंधित कर दिया गया था. दिसंबर के दौरान, भारत में 500 मिलियन से अधिक यूजर्स वाली मैसेजिंग दिग्गज को रिकॉर्ड 16,366 कंप्लेंट रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें से 13 रिपोर्ट पर व्हाट्सऐप ने एक्शन लिया. “अकाउंट पर कार्रवाई” उन उदाहरणों को संदर्भित करता है जहां यूजर्स रिपोर्टों के आधार पर उपचारात्मक कार्रवाई की गई थी, जिसमें या तो किसी अकाउंट पर प्रतिबंध लगाना या पहले से प्रतिबंधित खाते को बहाल करना शामिल था.

Also Read: Whatsapp Channel: मल्टिपल एडमिन से लेकर स्टेटस शेयरिंग तक, ये नये फीचर्स बदल देंगे यूजर एक्सपीरिएंस

व्हाट्सऐप ने इस बात पर जोर दिया कि उसकी यूजर्स सेफ्टी रिपोर्ट यूजर्स की शिकायतों और प्लेटफॉर्म द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी प्रदान करती है. रिपोर्ट में यूजर्स द्वारा प्रस्तुत शिकायतों और प्लेटफॉर्म पर दुरुपयोग से निपटने के लिए व्हाट्सऐप द्वारा सक्रिय उपायों दोनों को शामिल किया गया है. भारत सरकार ने हाल ही में कंसर्न से संबंधित मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा उठाई गई चिंताओं को दूर करने के लिए शिकायत अपीलीय समिति Grievance Appellate Committee (GAC) की शुरुआत की. आपको जानकारी के लिए बता दें कि जीएसी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों द्वारा लिए गए निर्णयों को चुनौती देने वाले यूजर्स की अपीलों को संभालता है. आपको जानकारी के लिए यह भी बता दें कि नवंबर में व्हाट्सऐप ने भारत में 71 लाख से अधिक समस्याग्रस्त अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की थी. दुरुपयोग को रोकने और मुकाबला करने में व्हाट्सऐप ने खुद को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सर्विसेज के बीच अग्रणी के रूप में स्थापित किया है. सेफ्टी सर्विसेज के अलावा, प्लेटफॉर्म इन प्रयासों की देखरेख के लिए इंजीनियरों, डेटा वैज्ञानिकों, विश्लेषकों, शोधकर्ताओं और कानून प्रवर्तन, ऑनलाइन सुरक्षा और प्रौद्योगिकी के विशेषज्ञों की एक समर्पित टीम को नियुक्त करता है.

Also Read: Whatsapp में मिलेगा Apple का यह खास फीचर, अब आएगा मजा…
अपने WhatsApp अकाउंट की सुरक्षा को बेहतर करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

  • अपना रजिस्ट्रेशन कोड या टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन पिन किसी के साथ शेयर न करें.

  • टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करें और अपना ईमेल एड्रेस दें, ताकि अगर आप कभी अपना पिन भूल जाएं, तो उसे रीसेट करने के बारे में ईमेल पर जानकारी भेजी जा सके.

  • अपने फोन पर वॉइसमेल का ऐसा पासवर्ड सेट करें जिसका अनुमान लगा पाना मुश्किल हो. इससे दूसरा व्यक्ति आपके वॉइसमेल को ऐक्सेस नहीं कर पाएगा.

  • अपने लिंक किए गए डिवाइसेज समय-समय पर चेक करते रहें.

  • अपने अकाउंट से लिंक किए गए सभी डिवाइसेज देखने के लिए WhatsApp की सेटिंग्स > लिंक किए गए डिवाइसेज पर जाएं. लिंक किए गए किसी डिवाइस को हटाने के लिए, डिवाइस > लॉग आउट करें पर टैप करें.

  • डिवाइस कोड सेट करें और इस बात का ध्यान रखें कि आपका फ़ोन कौन-कौन इस्तेमाल करता है. अगर कोई और व्यक्ति आपका फ़ोन इस्तेमाल रहा है, तो वह आपसे बिना पूछे आपका WhatsApp अकाउंट इस्तेमाल कर सकता है.

  • अपने घर के लोगों और दोस्तों से भी यह जानकारी शेयर करें ताकि उनका WhatsApp अकाउंट भी सुरक्षित रहे.

  • अगर आपके अनुरोध के बिना ही आपको टू-स्टेप वेरिफिकेशन पिन रीसेट करने के लिए कोई ईमेल या रजिस्ट्रेशन कोड मिलता है, तो लिंक पर क्लिक न करें.

  • ऐसा हो सकता है कि कोई अन्य व्यक्ति WhatsApp पर आपका फोन नंबर ऐक्सेस करने की कोशिश कर रहा हो.

Also Read: Whatsapp का नया फीचर लॉक्ड रखेगा चैट्स, चाहे किसी के भी हाथ लगे PC

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें