34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

महंगाई की मार: बंगाल के इस गांव में ग्रामीणों ने गैस सिलिंडर से किया तौबा, कोयले पर शुरू किया खाना-पकाना

पश्चिम बंगाल के सांकराइल ब्लॉक के सारेंगा गांव के ग्रामीणों ने गैस सिलिंडर के बढ़ते दाम से तंग आकर इसका प्रयोग करना बंद कर दिया है. यहां लोग इसके जगह पर कोयले का उपयोग कर रहे हैं.

हावड़ा.सांकराइल ब्लॉक के सारेंगा गांव में अधिकतर लोगों ने रसोई गैस सिलिंडर का उपयोग करना बंद कर दिया है. आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीणों ने अब ईंधन के तौर पर गुल (एक तरह का कोयला) को चुना है. ये गुल पर खाना बना रहे है. एकाध घरों में ही सिलिंडर का उपयोग होता है, लेकिन इन घरों में भी गैस की खपत बहुत कम है. एक सिलिंडर चार से पांच महीने तक चलता है.

पर्यावरणविदों ने जताई चिंता

गुल का उपयोग फिर से शुरू होने पर पर्यावरणविदों ने इस पर चिंता व्यक्त की है. उनका कहना है कि पर्यावरण को लेकर एक ओर जहां जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, वहीं ये लोग गुल से खाना बनाकर पर्यावरण के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं. पर्यावरणविद सुभाष दत्त ने कहा कि इससे प्रदूषण बढ़ेगा. प्रशासन को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.

ग्रामीणों ने क्यों चुना कोयला

जानकारी के अनुसार, सांकराइल ब्लॉक स्थित सारेंगा सहित अन्य गावों में जूट मिलों में काम करने वाले श्रमिक और दिहाड़ी मजदूर रहते हैं. आय कम होने के कारण इन लोगों ने गैस सिलिंडर पर खाना बनाना बंद कर दिया है. इनका कहना है कि एक सिलिंडर की कीमत 1100 रुपये हैं. ऐसे में उनके लिए गैस पर खाना पकाना संभव नहीं है. सिलिंडर की कीमत जब 500 से 600 रुपये तक थी, तब तक उनलोगों ने गैस सिलिंडर का उपयोग किया. लेकिन अब यह संभव नहीं हो रहा है.

500 के गुल से निकल जाता है पूरा महीना

ग्रामीणों ने बताया कि 400 से 500 रुपये का गुल खरीदने पर उनलोगों एक माह का काम निकल जाता है. साथ ही प्रति माह 500 से 600 रुपये की बचत भी हो रही है. जूट मिल में काम करने वाले सपन चौधरी ने बताया कि जिस तरह से रसोई गैस सिलिंडर की कीमत बढ़ी है, ऐसे में अब इसका इस्तेमाल करना हमलोगों के लिए असंभव है. इसलिए फिर से गुल का उपयोग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें