19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News : उदयपुर हत्याकांड पर मौलाना तौकीर रज़ा का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी ने रची साजिश

Bareilly News : इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (आइएमसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नवीरे आला हजरत मौलाना तौकीर रजा खां ने आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) और भाजपा पर सियासी हमला बोला है.

Bareilly News : इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (आइएमसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नवीरे आला हजरत मौलाना तौकीर रजा खां ने आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) और भाजपा पर सियासी हमला बोला है. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि संघ ने कराई है. हिंदू- मुस्लिम में दूरी बढ़ाने और राजस्थान विधानसभा चुनाव में सियासी लाभ लेने के लिए कन्हैया लाल की बलि दी गई. देश को नुकसान पहुंचाने के लिए इस तरह की लगातार साजिश रचने का आरोप लगाया.

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत कर कहा कि पहले भी देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की कोशिश संघ ने की थी, लेकिन संघ नाकाम रहा. मोहम्मद अली जिन्ना के माध्यम से देश का बंटवारा किया गया था.मगर, नाकामयाब हो गए थे. मोहम्मद अली जिन्ना गुजरात से थे.उन्होंने आरएसएस की सरपरस्ती में देश को दो हिस्सों में बांटा था.वह मुसलमान भी नहीं हुए थे.गांधी जी की हत्या करने वाला नाथूराम गोडसे भी संघ का था.आइएमसी प्रमुख ने हिंदू मुस्लिम को बांटने की साजिश लगातार रचने का आरोप लगाया. बोले, पहले पहलू खां, अखलाक समेत तमाम लोग इसका शिकार हो चुके हैं.

Also Read: PM Modi Varanasi Visit Live: काशी को सौगात देने आज आ रहे PM मोदी, जानें क्या है खास

अब इसी का हिस्सा कन्हैयालाल भी है.इस तरह की साजिशों को नाकाम करना सरकार का काम है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने मौन धारण कर रखा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि कब तक देश को बर्बाद होने देंगे. ऐसे मुद्दों पर बोलने के लिए उनका कब मूहर्त निकलेगा.पत्रकारों ने दावते इस्लामी पर सवाल किया.इस पर मौलाना ने कहा कि दावते इस्लामी पर तमाम सवाल उठ रहे हैं.मेरे खानदान के लोगों ने दावते इस्लामी पर फतवा दिया था. मगर,दावते इस्लामी के लोग ईमानदारी के साथ मजहब का काम करते हैं. वे लोग किसी तरह की दुनियादारी और सियासत में नहीं पड़ते.उन्होंने कहा कि नाम के आगे अत्तारी या तौकीर लिखने से कोई मुजरिम नहीं हो जाएगा.

नहीं सुधरे ,तो श्रीलंका बन जाएगा भारत

देश में हिंदू – मुस्लिम को लड़ाया जा रहा है,जब तक देश की समस्या पर कोई बात नहीं करेगा.ऐसा ही होता रहेगा. अगर, हालात यही रहे तो देश श्रीलंका बन जाएगा. उन्होंने हिंदू समाज से अपील की, कि देश के हालात पर गौर करें.देश से प्यार कर समस्याओं के खिलाफ एकजुटता से लड़ें.उन्होंने कहा की पहले देश में बबाल कराने को मुसलमानों को मरवाया गया था.मगर, मुसलमानों ने सब्र किया. उस वक्त कुछ नहीं हुआ. अब हिंदुओं को मरवाने में लगे हैं. जिससे देश का माहौल खराब कराया जा सके.

मुंबई हमला नहीं, हेमंत करकरे की कराई गई हत्या

महाराष्ट्र में 26/11 के बलिदानी हेमंत करकरे का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकी मुंबई के ताज होटल पर हमले के लिए नहीं आए थे. बल्कि हेमंत करकरे को मारने के लिए बुलाए गए थे.क्योंकि, वह कई लोगों के नाम सामने लाने वाले थे.कई बड़े नेताओं का नाम लोगों के सामने आते. इसलिए उन्हें मरवा दिया.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें