21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिरोजाबाद में चूड़ी व्यवसायी को बंधक बनाकर लाखों की लूटपाट, पत्नी के साथ बाथरूम में बंद कर गए लुटेरे

फिरोजाबाद में चूड़ी के व्यवसायी के यहां लाखों रुपये की लूट हो गयी. लुटेरे व्यवसायी को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दे गये. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर उनकी तलाश में जुटी है.

फिरोजाबाद. सुहागनगरी के थाना दक्षिण क्षेत्र में प्लास्टिक की चूड़ी के व्यवसायी के घर पर कुछ बदमाशों ने धावा बोल दिया. हथियार के बल पर अपराधियों ने दंपति को बंधक बनाकर लाखों रुपए की नकदी व जेवर लूट लिए. घटना के बाद बदमाश दंपति को बाथरूम में बंद कर फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने में जुटी हुई है. एक बदमाश की पहचान हो गयी है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

बेडरूम में घुसकर चूड़ी व्यवसायी को बंधक बनाया 

फिरोजाबाद के रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित गली नंबर 3 निवासी सुशील कांत मीना एंड संस के नाम से प्लास्टिक की चूड़ी बनाने का कारोबार करते हैं. सुशील कुमार अपने घर के कमरे में मोबाइल देख रहे थे और पत्नी मीना सो रही थी. इसी दौरान बदमाश उनके कमरे में घुस आए. व्यवसायी भयभीत हो गए.बदमाशों ने उनके गले पर छुरी रख दी. खटपट होने पर पत्नी जाग गईं पत्नी के जागते ही बदमाशों ने उनकी कनपटी पर तमंचा रख दिया. बदमाशों ने दंपति को बंधक बनाकर घर में रखें गहने और नगदी लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों को बाथरूम में बंद कर भाग गए.

सीसीटीवी तीनों बदमाश कैद , पुलिस खोज में जुटी

दंपति ने शोर मचाया तो बच्चों ने उन्हें बाथरूम से बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई . घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी. उसमें तीनों बदमाश कैद दिख रहे हैं. तीनों बदमाशों के चेहरे पर कपड़ा बंधा हुआ था. बताया जा रहा है कि व्यवसायी के परिवार के लोगों ने एक बदमाश को पहचान लिया है. बताया जा रहा है कि एक बदमाश व्यवसायी के यहां काम करता था, इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें