ePaper

Budget 2024: महिलाओं को बड़ा तोहफा! सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए मुफ्त टीका के साथ आर्थिक सशक्त बनाएंगी सरकार

1 Feb, 2024 11:45 am
विज्ञापन
Budget 2024: महिलाओं को बड़ा तोहफा! सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए मुफ्त टीका के साथ आर्थिक सशक्त बनाएंगी सरकार

Union Budget 2024 For Women: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्र की शुरूआ से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि संसद में नारी शक्ति की ताकत दिखेगी. इससे ये लगभग साफ हो गया था कि केंद्रीय बजट में महिलाओं को कोई बड़ा तोहफा दिया जा सकता है.

विज्ञापन

Union Budget 2024 For Women: बजट सत्र की शुरूआत में राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु (Draupadi Murmu) ने नारी शक्ति की चर्चा की थी. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्र की शुरूआ से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि संसद में नारी शक्ति की ताकत दिखेगी. इससे ये लगभग साफ हो गया था कि केंद्रीय बजट में महिलाओं को कोई बड़ा तोहफा दिया जा सकता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अंतरिम बजट भाषा (‍Budget 2024 Speech) में कहा कि पीएम मुद्रा योजना के तहत 22.5 लाख करोड़ रुपये के बांटे गए कर्ज में से 30 करोड़ का कर्ज महिला उद्यमियों को दिया गया. बजट में वित्त मंत्री ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9 से 14 वर्ष की बच्चियों को मुफ्त टीका लगाया जाएगा.

Also Read: Budget 2024 Live: मोदी कैबिनेट ने अंतरिम बजट पर लगाई मुहर, कुछ देर में वित्त मंत्री पेश करेंगी बजट
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के आवंटन में 2.52 प्रतिशत की वृद्धि

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बृहस्पतिवार को पेश अंतरिम बजट में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को 2024-25 के लिए 26,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो पिछले बजट की तुलना में 2.52 प्रतिशत अधिक है. 2023-24 के संशोधित बजट अनुमान के अनुसार, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को 25,448.68 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. ‘सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0’ (आंगनवाड़ी सेवाएं, पोषण अभियान, किशोरियों के लिए योजना सामूहिक रूप से शामिल) में 21,200 करोड़ रुपये का सबसे ज्यादा आवंटन किया गया. इसके बाद मिशन शक्ति (महिलाओं के लिए सुरक्षा और सशक्तीकरण मिशन) के लिए 3145.97 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. मिशन शक्ति (संबल) का उद्देश्य पहुंच में सुधार करना और महिलाओं की सुरक्षा के साथ-साथ उनके अधिकारों और उन अधिकारों को सुरक्षित करने की दिशा में सभी प्रयासों और विभिन्न सरकारी पहलों को एकीकृत करना है.

मिशन वात्सल्य (बाल संरक्षण सेवाएं और बाल कल्याण सेवाएं) के लिए 1,472 करोड़ रुपये आवंटित किए गए. देखभाल और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के व्यापक विकास के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने के उद्देश्य से मिशन वात्सल्य योजना लागू की जा रही है.

मध्य प्रदेश और राजस्थान में दिखी थी महिला वोटरों की ताकत

केंद्र सरकार ने चुनाव पूर्व महिला वोटरों को रिझाने के लिए बजट में तोहफा दिया है. बता दें कि मध्य प्रदेश में लाडली बहन योजना और राजस्थान महिला वोटरी की ताकत के कारण ही बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की थी. इसके बाद से समझा रहा था कि सरकार महिलाओं पर बजट में फोकस जरूर करेगी. इससे पहले 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में भी महिलाओं पर फोकस रहा था.

पिछले बजट में क्या मिला था खास

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा 2023 के आम बजट में महिलाओं के लिए खास महिला सम्मान बचत पत्र योजना की शुरूआत की गयी थी. इस योजना का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था. इसके साथ ही, बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय की व्यवस्था करने की भी बात की गयी थी. पिछली बजट में सरकार के द्वारा बताया गया था कि दीन दयाल अंत्योदय योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को 81 लाख स्वंय सहायता समूह से जोड़ा गया है. उन महिलाओं को स्वंय सहायता समूह के माध्यम से बड़े उत्पादक उद्यम की पहली की जानी थी. सरकार के द्वारा पिछले बजट से पूर्व 3 करोड़ महिला किसानों को योजना के तहत 54,000 करोड़ रुपये दिया गया था.

विज्ञापन
Madhuresh Narayan

लेखक के बारे में

By Madhuresh Narayan

Madhuresh Narayan is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें