8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेजेएमपी के दो सक्रिय नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

two jjmp naxalites arrested in latehar district of jharkhand. झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के इन दोनों सक्रिय सदस्यों को गुरुवार (12 मार्च, 2020) को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

रांची : झारखंड के उग्रवाद प्रभावित जिला लातेहार से प्रतिबंधित नक्सली संगठन के दो सक्रिय उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के इन दोनों सक्रिय सदस्यों को गुरुवार (12 मार्च, 2020) को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

जिले पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद लाटकर के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक ठाकुर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी, जिसने इन दोनों सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया. टीम ने इन्हें बरवाडीह थाना क्षेत्र के बिरसा चौक से गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार नक्सलियों के नाम जीतेंद्र राम उर्फ राजू और नीरज कुमार है. दोनों बरवाडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस को इनके पास से लेवी के 20 हजार रुपये, 2 मोबाइल फोन और यामाहा मोटरसाइकिल बरामद की है.

ठाकुर प्रसाद सिंह की अगुवाई में बनी इस टीम ने महुआडांड़ थाना की पुलिस एवं सुरक्षा बलों की मदद से इन दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया. महुआडांड़ थाना के पुलिस अवर निरीक्षक ठाकुर प्रसाद ने यह जानकारी दी.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel