The Kapil Sharma Show इस दिन से होगा ऑफ एयर, कॉमेडियन ने अर्चना पूरन सिंह संग शेयर की आखिरी फोटो, हुए इमोशनल

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अर्चना पूरन सिंह संग कुछ तसवीरें शेयर की है, जिसमें दोनों मस्तीभरे पल बिताते नजर आ रहे हैं. तसवीर के कैप्शन में कॉमेडियन में लिखा, ''हमारे शो की रानी @अर्चनापुरनसिंह के साथ इस सीज़न का आखिरी फोटो शूट''.

कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आती है. दोनों द कपिल शर्मा शो में अक्सर एक दूसरे को चिढ़ाते रहते है. कपिल अक्सर अर्चना पर जोक्स क्रैक करते हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद आती है.

अब जल्द ही द कपिल शर्मा शो ऑफएयर होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि पूरी टीम जल्द ही यूएसए टूर पर जाने वाली है. ऐसे में कॉमेडियन ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और अर्चना पूरण सिंह की एक साथ वाली फोटोज शेयर की है और कहा कि ये इस सीजन की आखिरी तसवीर है.

लेटेस्ट फोटोज में कपिल फ्लोरल प्रिंटेड सूट, सफेद टी-शर्ट और जींस के साथ स्टाइलिश लग रहे थे. वहीं, अर्चना ब्राउन और ग्रीन शिमरी कैजुअल जैकेट, टी-शर्ट और पैंट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

कपिल ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “हमारे शो की रानी @अर्चनापुरनसिंह के साथ इस सीज़न का आखिरी फोटो शूट, हम यूएसए में आपको याद करेंगे, मैम आपसे बहुत प्यार करता हूं.”

शार्क टैंक इंडिया की जज ग़ज़ल अलघ ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “यूएसए के लिए शुभकामनाएं @kapilsharma”. फैन्स ने भी पोस्ट पर कमेंट कर कपिल को इस टूर के लिए शुभकामनाएं दीं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




