ePaper

TKSS: रणबीर कपूर का नाम सुनते ही शर्म से लाल हुईं आलिया भट्ट, कृष्णा ने पूछा - कब आ रही है Kapoor And Bahus

28 Dec, 2021 10:27 am
विज्ञापन
TKSS: रणबीर कपूर का नाम सुनते ही शर्म से लाल हुईं आलिया भट्ट, कृष्णा ने पूछा - कब आ रही है Kapoor And Bahus

कपिल शर्मा के शो पर इस वीकेंड फिल्म आरआरआर की पूरी टीम नजर आने वाली है. इस दौरान कृष्णा अभिषेक ने आलिया भट्ट को रणबीर कपूर के नाम पर छेड़ा.

विज्ञापन

कपिल शर्मा के शो पर इस वीकेंड एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर की पूरी स्टार कॉस्ट नजर आने वाली है. शो में राजामौली, जूनियर एनटीआर, रामचरण और आलिया भट्ट नजर कपिल शर्मा के साथ मस्ती करते दिखाई देंगे. इस दौरान कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक एक्ट्रेस आलिया भट्ट की टांग खींचते हैं और उनसे पूछते हैं कि उनकी फिल्म कपूर एंड संस का सीक्वल ‘कपूर एंड बहू’ कब आएगा?

सोनी टेलीविजन ने आगामी एपिसोड का एक प्रोमो क्लिप पोस्ट किया है. वीडियो को कैप्शन दिया गया है, “कपिल शर्मा के घर होने वाला है सबसे बड़ा नए साल का जश्न, जब उनके घर आएंगे @ssrajamouli @jrntr @aliaabhatt और @alwaysramcharan. वीडियो की शुरुआत जूनियर एनटीआर, राम चरण और कृष्णा अभिषेक के साथ डांस करते हुए होती है. कपिल फिर जूनियर एनटीआर के नाम पर एक मजाक बनाते हैं और कहते हैं, “आप जब एयरपोर्ट जाते हैं तब क्या एनटीआर बोल के काम चल जाता है या आरटीपीसीआर भी दिखाना पड़ता है?

https://www.instagram.com/p/CX_Y2XlAled/

वीडियो के एक अन्य भाग में, कृष्णा आलिया भट्ट की टांग खिचाई करते हैं. वह कहते हैं कि “मेरे को वो पिक्चर बहुत अच्छी लगी थी आपकी, कपूर एंड संस, उसका सीक्वल कब आ रहा है? कपिल फिर उससे पूछते हैं,“ कौनसा सीक्वल? कृष्ण फिर जवाब देते हैं, “कपूर और बहू.” कृष्णा के जवाब के बाद आलिया हंस पड़ी और शर्मा गई.

आपको बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों अपने प्यार का इजहार अब खुलकर कर चुके हैं. कई बार दोनों को डिनर डेट, मूवी पर साथ में स्पॉट किया जाता है. दोनों जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक साथ नजर आने वाले है. कहा तो यह भी जाता है इसी फिल्म के सेट पर आलिया और रणबीर को प्यार हुआ था. दोनों ने साल 2017 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. हाल ही में उनकी शादी की भी चर्चा हुई थी. हालांकि अभी तक आलिया या फिर रणबीर ने इस बारे में अब तक कुछ भी नहीं कहा है.

Also Read: Anupamaa Upcoming Twist: अनुज कपाड़िया ने अनुपमा से कही दिल की बात, बोले- आई लव यू द मोस्ट

Posted By Ashish Lata

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें