22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Textile Industry को सरकार ने दिया तोहफा, TEX-RAMPS को मिलेगें 305 करोड़

TEX-RAMPS Scheme: यह योजना भारत के टेक्सटाइल सेक्टर को भविष्य के अनुसार तैयार करने के लिए लाई गई है. TEX-RAMPS नाम की इस नई केंद्रीय योजना पर सरकार 305 करोड़ रुपये खर्च करेगी और इसे पूरी तरह कपड़ा मंत्रालय फंड करने वाला है. योजना का फोकस रिसर्च, इनोवेशन, स्मार्ट टेक्सटाइल, सस्टेनेबिलिटी और डेटा-आधारित फैसलों पर रहने वाला है. इसके तहत टेक्सटाइल उद्योग की तकनीक और क्वालिटी को बेहतर बनाया जाएगा. साथ ही रोजगार और स्टार्टअप्स को बढ़ावा मिलेगा. राज्य सरकारों, उद्योग और शिक्षा संस्थानों को साथ लेकर मजबूत प्लैनिंग और ट्रेनिंग भी की जाएगी. यह पहल भारत को ग्लोबल टेक्सटाइल मार्केट में और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में बड़ा कदम है.

TEX-RAMPS Scheme: भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को दुनिया में और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार ने एक नई और आधुनिक योजना को मंजूरी दी है. इस योजना का नाम “Textiles Focused Research, Assessment, Monitoring, Planning and Start-Up (TEX-RAMPS)” है. इसे पूरी तरह से कपड़ा मंत्रालय द्वारा फंड किया जाएगा, और इस पर कुल 305 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. यह योजना 2025-26 से 2030-31 तक लागू रहने वाली है. सरकार का कहना है कि अब टेक्सटाइल सेक्टर में रिसर्च, इनोवेशन और टेक्नोलॉजी का ऐसा मेल होगा, जो आने वाले समय में भारत की स्थिति को और मजबूत बना देने वाला है.

यह योजना क्यों है खास?

कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह के अनुसार TEX-RAMPS भारत की टेक्सटाइल वैल्यू चेन को तकनीक और डाटा के दम पर अपग्रेड करने वाली है. इसका मतलब है कि अब फैब्रिक बनाने से लेकर फैशन और एक्सपोर्ट तक हर कदम पर स्मार्ट और टिकाऊ तरीके अपनाए जाएंगे. इससे भारत न सिर्फ उत्पादन में आगे बढ़ेगा, बल्कि सस्टेनेबिलिटी, क्वालिटी और ग्लोबल कॉम्पिटिशन में भी बेहतर प्रदर्शन कर पाएगा.

स्मार्ट टेक्सटाइल और नई तकनीक से क्या बदलेगा?

इस योजना के जरिए स्मार्ट टेक्सटाइल, पर्यावरण-अनुकूल कपड़े, और नई मशीनरी पर रिसर्च को बढ़ावा मिलेगा. उद्योग से जुड़ी जानकारी को एक रीयल-टाइम डेटा प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा, जिससे सरकार और कंपनियां सही फैसले ले सकेंगी. रोजगार के आंकड़े, सप्लाई चेन और भारत के लिए स्टैंडर्ड “India Size” अध्ययन का विस्तार भी किया जाएगा ताकि नीतियां जरूरत के अनुसार बन सकें.

स्टार्टअप्स और युवाओं के लिए क्या मौका है?

TEX-RAMPS यंग इनोवेटर्स के लिए बड़ा अवसर लेकर आया है. हैकथॉन, इनक्यूबेशन और उद्योग-शिक्षण संस्थानों के सहयोग के जरिए टेक्सटाइल स्टार्टअप्स को मजबूत आधार मिलेगा. इसका सीधा फायदा रोजगार, नए आइडियाज और उद्यमिता को मिलने वाला है.

ALSO READ: क्या कल Sudeep Pharma कर दिखाएगी कमाल? सबकी नजरें लिस्टिंग डे पर!

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट किया है और वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिज़नेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, वह एक बुक रिव्यूअर भी हैं और नई बुक्स व ऑथर्स को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियों से जुड़ना अच्छा लगता है जो लोगों को प्रेरित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel