क्या कल Sudeep Pharma कर दिखाएगी कमाल? सबकी नजरें लिस्टिंग डे पर!

Sudeep Pharma की लिस्टिंग पर सबकी निगाहें टिकी हैं.
Sudeep Pharma IPO: Sudeep Pharma IPO की अलॉटमेंट फाइनल हो चुकी है और अब सभी की नजरें कल की धमाकेदार लिस्टिंग पर हैं. जबरदस्त सब्सक्रिप्शन के बाद अब मार्केट में उत्सुकता चरम पर है, हालांकि ग्रे मार्केट प्रीमियम में थोड़ी गिरावट दिखी है. फिर भी इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 15% तक के लिस्टिंग गेन की उम्मीद बनी हुई है. दवाइयों और न्यूट्रिशन इंडस्ट्री के लिए महत्वपूर्ण इंग्रेडिएंट्स बनाने वाली यह कंपनी, Pfizer और Mankind जैसे बड़े ग्राहकों के साथ काम करती है. अब देखना होगा कि लिस्टिंग डे पर Sudeep Pharma निवेशकों को कैसा रिटर्न देती है.
Sudeep Pharma IPO: Sudeep Pharma IPO की अलॉटमेंट फाइनल हो चुकी है और अब सभी निवेशकों की नजरें कल की लिस्टिंग पर टिकी हुई हैं. कंपनी के शेयर 28 नवंबर को BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होने वाले हैं. बाजार में जो उत्साह पहले दिख रहा था, उसमें थोड़ा ठंडापन आया है क्योंकि ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को GMP जहां 97 रुपये था, वहीं गुरुवार को यह घटकर 90 रुपये तक पहुंच गया है. फिर भी, इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 15% प्रीमियम जताया जा रहा है, यानी निवेशकों को छोटे-मोटे लाभ की उम्मीद बनी हुई है.
GMP कम क्यों हुआ और क्या अभी भी फायदा संभव है?
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, GMP पूरी तरह मार्केट सेंटीमेंट पर निर्भर करता है इसलिए इसमें उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. फिलहाल अनलिस्टेड मार्केट में कंपनी के शेयर करीब 683 रुपये पर ट्रेड हो रहे हैं, जो 593 रुपये के ऊपरी इश्यू प्राइस से ऊपर है. इसलिए अगर बाजार कल पॉजिटिव खुला, तो निवेशकों को अच्छी शुरुआत मिल सकती है.
IPO की बंपर सब्सक्रिप्शन ने बढ़ाई उम्मीदें
Sudeep Pharma के IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. यह 93 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है. खास बात यह रही कि बड़े संस्थागत निवेशकों (QIB) ने जमकर पैसा लगाया और यह कैटेगरी 213 गुना तक सब्सक्राइब हो गई है. इससे बाजार में यह मैसेज गया कि कंपनी को लेकर मजबूत भरोसा है, और यह बात कल की लिस्टिंग में भी दिख सकती है.
कंपनी क्या काम करती है और क्यों खास है?
Sudeep Pharma दवाइयों, फूड और न्यूट्रिशन इंडस्ट्री के लिए जरूरी इंग्रेडिएंट्स बनाती है. खासकर बेबी न्यूट्रिशन में इस्तेमाल होने वाले फूड-ग्रेड आयरन फॉस्फेट के उत्पादन में यह देश की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल है. Pfizer, Mankind और Danone जैसे बड़े नाम इसके ग्राहक हैं.
ALSO READ: तीसरे दिन भी IPO में रही भारी भीड़, Sudeep Pharma की तेजी जारी!
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




