ePaper

तमिलनाडु में स्टेट रोडवेज की बस और ऑटो के बीच भीषण टक्कर, 6 की मौत

4 May, 2023 6:42 pm
विज्ञापन
तमिलनाडु में स्टेट रोडवेज की बस और ऑटो के बीच भीषण टक्कर, 6 की मौत

पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक निजी बस और वहां कार के बीच टक्कर हुई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है और एक अन्य घायल हो गया.

विज्ञापन

तमिलनाडु से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि पुडुचेरी जा रही स्टेट रोडवेज बस के एक ऑटो-रिक्शा से भीषण टक्कर हो गयी. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गयी. हादसा कांचीपुरम जिले के मनमई गांव में ममल्लापुरम के पास ईस्ट कोस्ट रोड पर हुई. फिलहाल राहत और बचाव कार्य चलाये जा रहे हैं. गुरुवार का दिन हादसों से भरा रहा. सड़क हादसे की खबर महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान से भी आयी. जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो गयी.

महाराष्ट्र के सांगली में बस और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत, एक घायल

पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक निजी बस और वहां कार के बीच टक्कर हुई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है और एक अन्य घायल हो गया. घटना वीटा-नेवारी-महाबलेश्वर मार्ग पर उस वक्त हुई जब बस वीटा से नेवारी की ओर जा रही थी, जबकि कार विपरीत दिशा में जा रही थी.

राजस्‍थान : टैंकर कार पर पलटा, आठ की मौत

राजस्‍थान के जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जिनमें तीन बच्‍चे एवं दो महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि यह हादसा राजमार्ग पर दूदू के रामनगर इलाके में दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे हुआ. उन्होंने बताया कि एक टैंकर टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर पास से गुजर रही कार पर पलट गया.

Also Read: कर्नाटक में 130 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करना हमारा लक्ष्य, तमिलनाडु BJP के प्रमुख अन्नामलाई ने कहा

हरियाणा के अम्बाला में कार की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

हरियाणा के अम्बाला में सड़क पार करने के दौरान कार की चपेट में आने से 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान न्यू बम्बू कॉलोनी निवासी अमरनाथ के रूप में हुई है.

विज्ञापन
ArbindKumar Mishra

लेखक के बारे में

By ArbindKumar Mishra

मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें