ePaper

कपिल शर्मा को 'गदर' के एक्शन डायरेक्टर ने जड़ दिया था थप्पड़, इस सीन की वजह से नाराज हो गये थे टीनू वर्मा

29 Jul, 2022 6:51 pm
विज्ञापन
कपिल शर्मा को 'गदर' के एक्शन डायरेक्टर ने जड़ दिया था थप्पड़, इस सीन की वजह से नाराज हो गये थे टीनू वर्मा

'गदर' के एक्शन डायरेक्टर टीनू ने साझा किया कि, वे भारी भीड़ के साथ शूटिंग कर रहे थे और सभी को ट्रेन की ओर दौड़ने का निर्देश दिया गया था. जैसे ही उन्होंने शूट करना शुरू किया भीड़ ट्रेन की ओर दौड़ने लगी लेकिन एक लड़का था जो उल्टी दिशा में दौड़ रहा था और वो था कपिल शर्मा.

विज्ञापन

कॉमेडिन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने सनी देओल (Sunny Deol) की सुपरहिट फिल्म गदर एक प्रेम कथा का एक छोटा सा किरदार निभाया था. हालांकि फाइनल एडिटिंग में उनका शॉट काट दिया गया. लेकिन कपिल शर्मा के पास उस सेट पर होने की कुछ यादें हैं. अब दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना के साथ बातचीत में फिल्म के एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा (Tinu verma action director Gadar) ने याद किया कि कैसे वह उस दिन कपिल से बहुत नाराज थे और उन्हें सेट से बाहर कर दिया था.

“तेरी वजह से लेना पड़ रहा है एक और शॉट”

टीनू ने साझा किया कि, वे भारी भीड़ के साथ शूटिंग कर रहे थे और सभी को ट्रेन की ओर दौड़ने का निर्देश दिया गया था. जैसे ही उन्होंने शूट करना शुरू किया भीड़ ट्रेन की ओर दौड़ने लगी लेकिन एक लड़का था जो उल्टी दिशा में दौड़ रहा था और वो था कपिल शर्मा. टीनू ने लड़के को बुलाया और उसे निर्देशों का पालन करने के लिए कहा. टीनू ने उसे कहा, “तेरी वजह से लेना पड़ रहा है एक और शॉट.”

मैंने कैमरे छोड़ा और उसको पकड़ा

टीनू ने कहा कि जब वे फिर से शॉट लेने लगे तो उनका पूरा ध्यान उस लड़के पर था. एक बार फिर कपिल विपरीत दिशा में दौड़ पड़े. टीनू ने कहा, ‘मैंने कैमरे छोड़ा और उसके पास भागा, जैसा ही उसे पकड़ा, एक कान के नीचे (थप्पड़) रख दिया और बोला इसे बाहर निकालो. उसे सेट से बाहर फेंक दो.”

सनी देओल भी हो गये थे हैरान

जब सनी देओल पिछले दिनों कपिल शर्मा के शो में नजर आये थे तो उन्होंने कॉमेडियन ने उल्टी दिशा में भागने के बारे में पूछा था. तब कपिल ने बताया कि वो विपरीत दिशा में इसलिए भागे क्योंकि वह दूसरो से हटकर खड़े होना चाहते थे. यह बात तो साफ थी कि वह लोगों के समुद्र में खो जाएंगे और कोई उन्हें देख नहीं पायेगा, ऐसे में खुद को अलग दिखाने का यही एकमात्र तरीका था. सनी देओल को यह जानकर काफी हैरान हुए थे कि कपिल उनकी फिल्म का हिस्सा थे.

Also Read: 67th Filmfare Awards को होस्ट करेंगे रणवीर सिंह, बोले- दूसरों की जगह छीनना पसंद नहीं…
कपिल शर्मा शो सितंबर से करेगा वापसी

गौरतलब है कि, कपिल शर्मा शो का शो फिलहाल कुछ समय के लिए बंद हैं. वो अपनी टीम के साथ टूर पर हैं और लगातार वहां की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. उनका द कपिल शर्मा शो सितंबर में धमाकेदार वापसी करेगा. अभिनेता जल्द ही नंदिता दास की फिल्म में दिखाई देंगे जहां वह एक फूड डिलीवरी एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इसके बाद वो फिरंगी में दिखे थे.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें