13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

67th Filmfare Awards को होस्ट करेंगे रणवीर सिंह, बोले- दूसरों की जगह छीनना पसंद नहीं…

रणवीर ने अपनी पत्नी एवं अदाकारा दीपिका पादुकोण के साथ प्रतिस्पर्धा को लेकर किए गए सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि वह बिल्कुल भी प्रतिस्पर्धी नहीं हैं. रणवीर सिंह ने कहा, ‘‘ सिनेमा में बिल्कुल नहीं. मैं बिल्कुल भी प्रतिस्पर्धी अभिनेता नहीं हूं.

रणवीर सिंह इनदिनों अपने लेटेस्ट न्यूड फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं. एक अंतरराष्ट्रीय पत्रिका के लिए न्यूड तस्वीरें खिंचवाने को लेकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी दर्ज होने के दो दिन बाद वह पहली बार सार्वजनिक तौर पर बृहस्पतिवार को ‘फिल्मफेयर’ के लिए आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में नजर आए. रणवीर सिंह का कहना है कि वह स्वभाव से प्रतिस्पर्धी नहीं हैं और दूसरों पर हावी होने में भी विश्वास नहीं रखते.

मैं बिल्कुल भी प्रतिस्पर्धी अभिनेता नहीं हूं

हालांकि रणवीर सिंह ने न्यूड फोटोशूट पर हुए विवाद को लेकर उन्होंने बृहस्पतिवार को कोई बयान नहीं दिया. अपनी पत्नी एवं अदाकारा दीपिका पादुकोण के साथ प्रतिस्पर्धा को लेकर किए गए सवाल के जवाब में रणवीर ने कहा कि वह बिल्कुल भी प्रतिस्पर्धी नहीं हैं. सिंह (37) ने कहा, ‘‘ सिनेमा में बिल्कुल नहीं. मैं बिल्कुल भी प्रतिस्पर्धी अभिनेता नहीं हूं.

दूसरों से हटाकर लोगों का ध्यान खींचना पसंद नहीं

रणवीर सिंह ने कहा, ”मेरा रंगमंच (थिएटर) से नाता रहा है और वे आपको आपके प्रशिक्षण के बेहद प्रारंभिक चरण में ही यह सिखा देते हैं…” उन्होंने कहा, ‘‘ जो मैंने सीखा है और केवल प्रशिक्षण के दौरान नहीं बल्कि मेरे 12 वर्ष के अभिनय के करियर में भी कि आप उतने ही बेहतरीन हैं जितने आपके सह-कलाकार…” रणवीर सिंह का कहना है कि वह दूसरों पर हावी होने और लोगों का ध्यान दूसरों से हटाकर खुद की ओर खिंचने में विश्वास नहीं रखते.

‘फिल्मफेयर’अवॉर्ड को होस्ट करेंगे रणवीर सिंह

उन्होंने कहा कि ऐसे कई मौके आए जब उनके सह-कलाकार को ज्यादा तवज्जो मिली. उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण में कई लोग मिलकर काम करते हैं और यह जुगलबंदी की तरह है. रणवीर साथ ही बताया कि वह पहली बार ‘फिल्मफेयर’ पुरस्कारों की मेजबानी करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘प्रस्तुति देना अलग है और मेजबानी करना बिल्कुल अलग. मेरा मानना है कि इसमें दस गुना अधिक मेहनत, दस गुना अधिक समय लगता है.”

रणवीर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

गौरतलब है कि रणवीर सिंह न्यूड तस्वीरें खिंचवाने को लेकर विवादों में घिरे हैं. उनके खिलाफ मुंबई में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है उन्होंने ‘‘महिलाओं की भावनाओं को आहत किया है और अपनी तस्वीरों के जरिए उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई है.”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel