सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा शो में काम करने पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं कभी भी साथ...

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को द कपिल शर्मा शो से काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी. उनके कैरेक्टर गुत्थी और डॉक्टर गुलाठी काफी फेमस हुए थे. हालांकि कपिल संग कुछ अनबन के बाद एक्टर ने शो छोड़ दिया. अब सालों बाद उन्होंने कॉमेडियन संग काम करने पर चुप्पी तोड़ी है.
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा में गुत्थी के रूप में प्रसिद्धि पाने वाले अभिनेता-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर एक नए सिटकॉम ‘यूनाइटेड कच्चे’ के साथ वापस आ गए हैं. यही नहीं अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म जवान में भी दिखाई देंगे. फिल्म इस साल जून में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या वो द कपिल शर्मा शो में वापस आएंगे, इसपर सुनील ग्रोवर ने जो रिप्लाई दिया, उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए जब सुनील से पूछा गया कि कॉमेडी नाइट्स में आपका किरदार सबसे लोकप्रिय किरदार बना हुआ है. कपिल कई सालों के अपने इंटरव्यूज में कह चुके हैं कि उनके शो में आपका स्वागत है. क्या आप उसके साथ फिर से काम करने के लिए तैयार हैं? जिसपर कॉमेडियन ने कहा कि अभी तो ऐसा कोई…या तो पुछवालो फिर आप. मैं भी अभी व्यस्त हूं और जो कर रहा हूं उसका लुत्फ उठा रहा हूं. वह व्यस्त भी हैं और अच्छा काम कर रहे हैं. मैं भी अच्छा काम कर रहा हूं. मैंने अपने नॉन-फिक्शन के चरण का पहले ही आनंद ले लिया है और वर्तमान में फिक्शन सेटअप पसंद कर रहा हूं, एक कलाकार के रूप में नए अनुभव प्राप्त कर रहा हूं. मैं मजे कर रहा हूं. अभी ऐसी कोई योजना नहीं है.
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की अनबन किसी से छिपी नहीं है. दोनों कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के हिस्सा थे, लेकिन दोनों के बीच कथित लड़ाई के बाद सितंबर 2018 में शो छोड़ दिया. सालों बाद, कपिल ने आखिरकार उस बारे में चुप्पी तोड़ी है और स्वीकार किया है कि एक समय था जब वह ‘शॉर्ट टेम्पर्ड’ हुआ करते थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में, कपिल ने साझा किया कि सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर, कृष्णा अभिषेक और अली असगर ने अलग-अलग कारणों से शो छोड़ा. उन्होंने स्वीकार किया कि जहां सुनील के साथ उनकी अनबन थी, वहीं दूसरों के साथ उनके अच्छे संबंध हैं.
Also Read: Bholaa में दीपक डोबरियाल को विलेन चुनने पर अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पूरी टीम ने कमजोर…
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




