Sunidhi Chauhan Birthday: जब 13 साल की सुनिधि चौहान ने लता मंगेशकर को किया था अपने गाने से इम्प्रेस,VIDEO

सुनिधि चौहान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. सिंगर सुनिधि ने 13 साल की उम्र में रियलिटी शो मेरी आवाज सुनो में भाग लिया था और ये शो जीता भी था. शो में उन्होंने लता मंगेश्कर के सामने गाना गया था. शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
Sunidhi Chauhan Birthday: बॉलीवुड की दमदार सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. सुनिधि ने हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगु, बंगाली सहित अन्य कई भाषाओं में गाना गाया है. सुनिधि ने 13 साल की उम्र में रियलिटी शो मेरी आवाज सुनो जीता था. इस दौरान उन्होंने दिग्गज सिंगर लता मंगेश्कर (Lata Mangeshkar) के सामने परफॉर्म किया था.
लता मंगेश्कर के सामने गाना किसी भी सिंगर के लिए बहुत बड़ी बात है. इस वीडियो में सुनिधि चौहान बहुत छोटी दिख रही है. शो मेरी आवाज सुनो के होस्ट अन्नू कपूर जैसे ही सुनिधि चौहान का नाम लेते है, वैसे ही तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत होता है. सुनिधि रेशमा औऱ शेरा फिल्म का गाना तू चंदा मेरी चांदनी गाना गाती है.
इस सॉन्ग को लता मंगेशकर और जयदेव ने गाया था. लता के सामने ही सुनिधि चौहान बड़ कॉन्फिडेंस से गाती दिख रही है. बता दें कि सुनिधि इस शो की विनर बनी थी और लता जी ने उन्हें अपने हाथों से अवॉर्ड दिया था. सुनिधि ने साल 2020 में शो से जुड़ी कुछ तसवीरें अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इसमें लता जी उन्हें पुरस्कार देती दिख रही है.
Today’s day, 9th October 1996(24 years ago) will always remain the most memorable day of my life! So thankful 🙏🏽 pic.twitter.com/HddXqZwkUU
— Sunidhi Chauhan (@SunidhiChauhan5) October 9, 2020
सुनिधि चौहान महबूब मेरे, धूम मचाले, बीड़ी, शीला की जवानी जैसे सुपरहिट गाने इंडस्ट्री को दिए है. सिंगर ने साल 1999 में फिल्म मस्त के लिए सोनू निगम के साथ रुकी रुकी सी जिंदगी गाया था. इस गाने के बाद उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी. आज वो एक जाना-पहचाना नाम है और अब तक कई सुपरहिट गाने भी गा चुकी है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो सुनिधि चौहान ने साल 2012 में हितेश से शादी रचाई थी. दोनों का एक बेटा भी है. बता दें कि ये सुनिधि की दूसरी शादी थी. हितेश से पहले उन्होंने कोरियोग्राफर बॉबी खान से शादी की थी. हालांकि ये शादी चली नहीं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




