21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएस राजामौली नहीं देना चाहते फैंस को धोखा, अजय देवगन और आलिया के किरदार को लेकर किया ये खुलासा

एसएस राजामौली की आनेवाली फिल्म आरआरआर रिलीज होने में सिर्फ एक हफ्ते दूर हैं और फिल्म निर्माता अपनी टीम के साथ फिल्म का प्रमोशन करने में बिजी हैं. इस वीकेंड आरआरआर की टीम द कपिल शर्मा शो में नजर आनेवाले हैं.

एसएस राजामौली की आनेवाली फिल्म आरआरआर (RRR) रिलीज होने में सिर्फ एक हफ्ते दूर हैं और फिल्म निर्माता अपनी टीम के साथ फिल्म का प्रमोशन करने में बिजी हैं. इस वीकेंड आरआरआर की टीम द कपिल शर्मा शो में नजर आनेवाले हैं. इंडियन एक्सप्रेस के साथ हालिया बातचीत में फिल्म निर्माता ने फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन के किरदारों के बारे में खुलासा किया. दोनों कलाकार राम चरण और जूनियर एनटीआर की पीरियड एक्शन ड्रामा के ट्रेलर में नजर आए थे.

फिल्म निर्माता ने कहा कि, सीता के रूप में आलिया भट्ट की भूमिका में आरआरआर में दो पावरहाउस को बैलेंस करने की क्षमता और ताकत है. हालांकि उन्होंने कहा कि आलिया और अजय देवगन दोनों फिल्म में कैमियो करेंगे. उन्होंने कहा, “एक किरदार उसकी लंबाई पर आधारित नहीं हो सकती है. आलिया भट्ट और अजय देवगन दोनों की भूमिकाएं बहुत महत्वपूर्ण हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “अगर हम आरआरआर को एक शरीर के रूप में देखते हैं, तो फिल्म में अजय सर का किरदार उनकी आत्मा है. और हम जानते हैं कि फिल्म में दो ताकतें हैं, दो पावरहाउस हैं, और अगर कोई एक व्यक्ति है जिसे उन्हें बैलेंस करना है, जिसके पास क्षमता और ताकत है, तो वह सीता है, जिसे आलिया भट्ट ने निभाया है.”

एसएस राजामौली ने आगे कहा, “वे फिल्म में कैमियो कर रहे हैं और मैं इसे लेकर दर्शकों को धोखा नहीं देने वाला हूं. वे समान से हैं और कभी-कभी वो खुद नायकों से ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं. बता दें कि, आरआरआर से आलिया भट्ट तेलुगु सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं और उन्होंने स्क्रीन पर अपना किरदार निभाने की तैयारी करते हुए तेलुगु भी सीखी है. उन्होंने बिग बॉस में भी तमिल के कुछ शब्द बोले थे.

Also Read: हिना खान ने न्यूयॉर्क की सड़कों पर दिखाया टशन, एक्ट्रेस की इन तसवीरों पर फिदा हुए फैंस

गौरतलब हैं कि, RRR 7 जनवरी 2022 को दुनिया भर में स्क्रीन पर आएगी. फिल्म में जूनियर एनटीआर ने कोमाराम भीम की भूमिका निभा रहे हैं, राम चरण ने अल्लूरी सीताराम राजू की भूमिका में हैं और आलिया भट्ट ने सीता की भूमिका में नजर आयेंगी. अजय देवगन के रोल को ‘ताकत’ का मास्टर दर्शाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें