20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलीगढ़ में शराब पीने से छह लोगों की हालत बिगड़ी, एक की मौत, जांच में जुटी पुलिस…

अलीगढ़: पीड़ित परिवार के सदस्य बंटी ने बताया कि गांव के ही हरपाल भांग का सेवन और शराब पीने का आदी था. बुधवार को वह हमारे घर पर आया और पिता उमाशंकर को भी बुला कर ले गया. इसके बाद इन छह सात लोगों ने साथ में शराब का सेवन किया. कुछ देर बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी.

Aligarh: प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में होली के मौके पर शराब पीने से छह लोग बीमार पड़ गए. सभी बीमारों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया. जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना थाना लोधा क्षेत्र के बड़ा गांव अकबरपुर की है. बताया जा रहा है कि होली के मौके पर इन लोगों ने अत्याधिक शराब पी थी. इसके बाद इनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई.

पीड़ित परिवार के सदस्य बंटी ने बताया कि गांव के ही हरपाल भांग का सेवन और शराब पीने का आदी था. बुधवार को भी उसने भांग और शराब का सेवन किया था. इसके बाद वह हमारे घर पर आया और पिता उमाशंकर को भी बुला कर ले गया. इसके बाद इन छह सात लोगों ने साथ में शराब का सेवन किया. कुछ देर बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी.

Also Read: Uttar Pradesh Weather Forecast: यूपी में बदला मौसम, इन हिस्सों में होगी बारिश-ओलावृष्टि, चिंता में किसान…

जानकारी होने पर हरपाल को पहले जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां हालत बिगड़ने पर उसे जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, वहां इलाज के दौरान हरपाल ने दम तोड़ दिया. जबकि उमाशंकर की हालत गंभीर बनी हुई है, उसका भी जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

उमाशंकर के बेटे बंटी ने बताया कि होली के मौके पर सभी लोगों ने एक साथ शराब का सेवन किया था. हरपाल ने पहले से नशा किया था. इसके बाद उसके पिता उमाशंकर को लेकर अन्य लोगों के साथ फिर शराब पी. वह नशे का आदि था, भांग का भी सेवन करता था. अधिक शराब पीने की वह से उसकी हालत खराब हो गई. मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हरपाल की मौत हो गई. वहीं घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. उमाशंकर ​अभी बेहोशी की हालत में है. जबकि चार अन्य लोगों की हालत ठीक है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel