10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: सारण में कूरियर बॉय के साथ लूट, भाग रहे बदमाशों से भिड़ा युवक तो मारी गोली, जख्मी

सारण में अपराधी बेखौफ होकर लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. एक कूरियर डिलिवरी ब्वॉय को हथियार दिखाकर उसके सारे सामान और पैसे लूटकर भाग रहे बदमाश ने एक युवक को गोली मार दी है.

बिहार में लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. पटना के बाद अब सारण जिले से एक लूट की खबर सामने आ रही है. जिले के मशरक थाना क्षेत्र में एक कूरियर डिलिवरी ब्वॉय के साथ अपराधियों ने लूटपाट किया. कूरियर के सामान और नकद रुपये लूटकर भाग रहे अपराधियों से एक स्थानीय लड़का भिड़ गया जिसके बाद बदमाशों ने उसपर फायरिंग कर दी. युवक गोली लगने के कारण घायल हो गया है.

छपरा में अपराधियों ने एक कूरियर डिलिवरी बॉय से लूटपाट की. लूट के दौरान एक युवक ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गोली लगने से युवक जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि युवक के जबड़े और पैर में जख्म हैं. वहीं इस घटना के बाद बदमाश फरार हो गये.

मशरक थाना क्षेत्र के सिकटी भीखम मोनिया बाबा के पास अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हो गये हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कूरियर लेकर जा रहे युवक से सरेआम सड़क पर छीनछोर की गयी. पैसे और कूरियर का सामान लेकर अपराधी जाने लगे.

Also Read: Bihar News: पटना के बाद अब सारण में जेवरात कारोबारी से लूट, लाखों के गहने और नकदी लेकर अपराधी फरार

सड़क पर जिस समय लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था उसी समय एक युवक रास्ते से गुजरा. उसकी नजर इस घटना पर पड़ी तो उसने विरोध किया. अपराधियों ने उसे गोली मार दी और जख्मी करके भाग गये. जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने अपराधियों को खदेड़ा तो पिस्टल छोड़कर वो भाग गये. जख्मी युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें