10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख खान से पहले सलमान खान को ऑफर हुई थी ‘मन्नत’, इस वजह से सलीम खान ने कर दिया था इंकार

जब सलमान से शाहरुख खान की एक चीज के बारे में पूछा गया, जो वह चाहते थे कि उनके पास हो, तो सुपरस्टार ने पत्रकार फरीदून शहरयार को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "उनका (मन्नत) वह बंगला. लेकिन इसका ऑफर मेरे पास सबसे पहले आया था, जब मेरी शुरूआत हुई थी.''

सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अक्सर इंटरव्यू और सोशल मीडिया पर एकदूसरे की खिंचाई करने से पीछे नहीं हटते. हाल ही में शाहरुख ने यह भी संकेत दिया कि सलमान उनकी आने वाली फिल्म पठान में एक गाने का हिस्सा हो सकते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान ने बताया कि शाहरुख की मुंबई की हवेली ‘मन्नत’ के बारे में बात की जिसे पहले उन्हें पहले ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था.

इस वजह से नहीं बनी बात

जब सलमान से शाहरुख खान की एक चीज के बारे में पूछा गया, जो वह चाहते थे कि उनके पास हो, तो सुपरस्टार ने पत्रकार फरीदून शहरयार को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “उनका (मन्नत) वह बंगला. लेकिन इसका ऑफर मेरे पास सबसे पहले आया था, जब मेरी शुरूआत हुई थी. मेरे पिताजी (फिल्म निर्माता और पटकथा लेखक सलीम खान) ने कहा इतने बड़े घर में तुम करोगे क्या? मैं शाहरुख से पूछना चाहता हूं, इतने बड़े घर में करता क्या है तू.”

शाहरुख के बंगले का नाम मन्नत है

बता दें कि, मुंबई के बांद्रा स्थित बंगले मन्नत में शाहरुख, उनकी पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान और उनके तीन बच्चे – आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान रहते हैं. छह मंजिला हवेली गौरी द्वारा डिजाइन की गई है और यह बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित सेलिब्रिटी घरों में से एक है. वो अक्सर खास मौकों पर अपने बंगले की बालकनी में खड़े होकर प्रशंसकों का अभिवादन करते हैं. इसमें शानदार सुविधाओं के साथ-साथ कई पारिवारिक यादगार वस्तुएं हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कथित तौर पर इसका मूल्य लगभग 200 करोड़ है.

सलमान खान के बारे में शाहरुख ने कही थी ये बात

जून में शाहरुख खान ने एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान अपने प्रशंसकों के साथ अपनी बॉलीवुड यात्रा के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाया था. इस दौरान शाहरुख ने कहा था, ‘वह (सलमान) भाई की तरह हैं. हम नहीं जानते कि हम में से कौन बड़ा है. हम में से प्रत्येक अलग-अलग दिनों में एक बड़े भाई की तरह व्यवहार करता है. कोई गलती करता है, तो दूसरा बड़े भाई की भूमिका निभाता है.”

Also Read: शाहरुख खान-जूही चावला से लेकर लियोनार्डो डिकैप्रियो-केट विंसलेट तक, इन सितारों की दोस्ती है बेमिसाल
करण अर्जुन में दिखे थे साथ

गौरतलब है कि, शाहरुख खान और सलमान खान ने एकदूसरे की फिल्मों में कैमियो किया है. साल 1995 की फिल्म करण अर्जुन में वो को-स्टार्स थे. रिपोर्टों के अनुसार अभिनेता जल्द ही फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा की एक थ्रिलर में अभिनय कर सकते हैं. सलमान और शाहरुख खान एक करीबी दोस्ती साझा करते हैं, लेकिन कुछ साल पहले एक दौर था, जब 2008 में अभिनेता कैटरीना कैफ की जन्मदिन की पार्टी में उनके झगड़े के बाद उनकी बात नहीं हो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें