ePaper

Ranveer Singh Photoshoot case: रणवीर सिंह का दावा, कहा- किसी ने उनकी न्यूड फोटोशूट के साथ की छेड़छाड़

15 Sep, 2022 10:41 am
विज्ञापन
Ranveer Singh Photoshoot case: रणवीर सिंह का दावा, कहा- किसी ने उनकी न्यूड फोटोशूट के साथ की छेड़छाड़

न्यूड फोटोशूट विवाद में मुंबई पुलिस ने 29 अगस्त को न्यूड फोटोशूट मामले में अभिनेता रणवीर सिंह का बयान दर्ज किया था. अब प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभिनेता ने अपने बयान में दावा किया है कि किसी ने उनकी की एक तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की है.

विज्ञापन

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह पिछले दिनों अपने न्यूड फोटोशूट की वजह से सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर थे. इस तसवीर को लेकर सभी जगह उनकी जमकर आलोचना भी हुई थी. कई जगह उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज हुए थे. इसी मामले में 29 अगस्त को न्यूड फोटोशूट मामले में अभिनेता रणवीर सिंह का बयान दर्ज किया था. अब प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभिनेता ने अपने बयान में दावा किया है कि किसी ने अभिनेता की एक तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की है.

थाने में पेश हुए थे रणवीर सिंह

मुंबई पुलिस ने, अपनी न्यूड फोटोशूट मामले में अभिनेता रणवीर सिंह का बयान दर्ज किया था. एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के पदाधिकारी की शिकायत के आधार पर चेंबूर थाने में सिंह के खिलाफ पिछले महीने एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसके बाद पुलिस ने अभिनेता को नोटिस जारी कर जांच में शामिल होने को कहा था. अधिकारी ने बताया कि अभिनेता जांच अधिकारी के समक्ष पेश हुए और अपना बयान दर्ज करवााया था. एनजीओ के एक पदाधिकारी ने शिकायत में आरोप लगाया था कि अभिनेता ने अपनी तस्वीरों से महिलाओं की भावनाओं को आहत किया और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई है.


रणवीर सिंह पर लगे ये आरोप

चेंबूर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 292 (अश्लील किताबों आदि की बिक्री), 293 (युवाओं को अश्लील सामग्री की बिक्री), 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द कहना, संकेत करना या कृत्य करना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है. एनजीओ के एक पदाधिकारी ने आरोप लगाया था कि अभिनेता ने अपनी तस्वीरों से महिलाओं की भावनाओं को आहत किया और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई है.

Also Read: Mega Blockbuster: खास प्रोजेक्ट के लिए साथ आये दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, कपिल शर्मा और सौरभ गांगुली
रणवीर सिंह मामले में करीना कपूर ने कही थी ये बात

करीना कपूर ने कहा कि, लोगों के पास बहुत समय होता है और यह फोटोशूट सभी के लिए चर्चा के लिए एक ‘खुला टिकट’ है. इंडिया टुडे से बात करते हुए करीना ने कहा, “मुझे लगता है कि बोलने के लिए सबको बोलना है. यह सभी को चर्चा करने और बहस करने का एक खुला टिकट है. मुझे ऐसा लगता है कि हर किसी के पास बहुत खाली समय भी है क्योंकि हर चीज पर हर किसी की एक राय होती है. मुझे नहीं पता कि यह इतना बड़ा टेक क्यों है. जैसा मैंने कहा, यह साबित करता है कि लोगों के पास बहुत खाली समय है.”

विज्ञापन
Ashish Lata

लेखक के बारे में

By Ashish Lata

आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें