7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

…जब धमाके के साथ फट गयी सड़क और निकलने लगा धुआं, अब ऐसे हैं हालात

Jharkhand News: मेन रोड दुर्गा इंटरप्राइजेज पतरातू के समीप जोरदार धमाका हुआ और सड़क के बीचोंबीच धुआं सा निकलने लगा. धमाका सुन आसपास के लोगों व रास्ते में आने जाने वाले राहगीरों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बाद में लोगों ने देखा कि सड़क बीचोंबीच फट गई है.

Jharkhand News: झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू में शुक्रवार की दोपहर लगभग पौने तीन बजे पतरातू-रांची मुख्य सड़क जोरदार धमाके के साथ फट गई. इस दौरान सड़क के बीचोंबीच धुआं सा निकलने लगा. इससे कुछ देर के लिए राहगीरों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीण बताते हैं कि गर्मी के दिनों से पहले भी ऐसा हादसा हो चुका है. अभी तक सड़क उसी अवस्था में है. किसी प्रकार की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया जा सका है.

जब सड़क से निकलने लगा धुआं

जानकारी के अनुसार पतरातू में मेन रोड दुर्गा इंटरप्राइजेज पतरातू के समीप जोरदार धमाका हुआ और सड़क के बीचोंबीच धुआं सा निकलने लगा. धमाका सुन आसपास के लोगों व रास्ते में आने जाने वाले राहगीरों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बाद में लोगों ने देखा कि सड़क बीचोंबीच फट गई है.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड की उपराजधानी दुमका में साहित्य महोत्सव, नामचीन साहित्यकार हो रहे मुखातिब

पहले भी हुआ हादसा

स्थानीय लोग बताते हैं कि भीषण गर्मी की वजह से सड़क की ढलाई फट कर बाहर आ गयी है. इससे पहले भी करीब 2-3 वर्ष पूर्व गर्मी के मौसम में पतरातू रेलवे गेट के आगे पतरातू-भुरकुंडा मार्ग पर भी इसी प्रकार का हादसा हुआ था.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के लोहरदगा में 6 दिनों बाद बहाल हुई इंटरनेट सेवा, सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम

मरम्मत का कार्य शुरू नहीं

रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड मुख्यालय के अनुसार इन दिनों गर्मी अपने तेवर में है. तापमान 39 डिग्री है. संभावना जताई जा रही है कि गर्मी के तेवर और तेज होने के आसार हैं. अब तक सड़क उसी अवस्था में है. अभी तक किसी प्रकार की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया जा सका है.

Also Read: झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व पत्नी निर्मला देवी को 6-6 माह की सजा, रांची कोर्ट ने सुनाया फैसला

रिपोर्ट: अजय तिवारी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel