23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: लोहरदगा में आज से रुकेगी रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, ऐसे होगा ट्रेन का स्वागत

झारखंड की राजधानी रांची से सटे लोहरदगा जिले के लोहरदगा स्टेशन पर आज से राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव होगा. अब नेतरहाट, महुआडांड़, लातेहार, गुमला, सिमडेगा के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए रांची नहीं जाना होगा.

लोहरदगा, गोपी/संजय : लोहरदगा के लिए रविवार (13 अगस्त 2023) का दिन ऐतिहासिक होगा.रांची से चलकर नयी दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव लोहरदगा रेलवे स्टेशन में होगा. इसको लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. रांची-नयी दिल्ली ट्रेन लोहरदगा रविवार शाम 6:10 बजे पहुंचेगी. ट्रेन यहां दो मिनट रुकेगी. यहां के बाद ट्रेन का ठहराव डाल्टनगंज होगा. ये ट्रेन सप्ताह में दो दिन गुरुवार और रविवार को चलेगी.

लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत एवं राज्यसभा सांसद समीर उरांव ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. लोहरदगा में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर लंबे समय से लोग मांग कर रहे थे और इसमें लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत एवं राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू लगातार संयुक्त रूप से प्रयास किया. तब जाकर लोहरदगा में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित हुआ.

तिरंगा यात्रा के साथ लोग पहुंचेंगे लोहरदगा स्टेशन

इस मौके पर लोहरदगा रेलवे स्टेशन में तिरंगा यात्रा के साथ लोग पहुंचेंगे. इसकी तैयारी रेलवे प्रशासन द्वारा भी की जा रही है. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के डीआरएम भी लोहरदगा आयेंगे और इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. लोहरदगा रेलवे स्टेशन को सजाया संवारा गया है. रांची से चलकर नयी दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के लोहरदगा में ठहराव होने से सिर्फ लोहरदगा ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों के लोगों को भी सुविधा होगी.

Also Read: झारखंड: रेल यात्री कॉकरोच से परेशान, सोना और खाना हुआ हराम, साफ सफाई पर सलाना होते हैं 12 करोड़ खर्च

इन क्षेत्रों के लोगों को नहीं जाना होगा रांची

इसमें नेतरहाट, महुआडांड़, लातेहार, गुमला, सिमडेगा के लोग अब रांची जाने की बजाय लोहरदगा से ही दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ सकते हैं. राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव होने से लोहरदगा की व्यापारिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी और यहां लोगों का आवागमन होने से व्यापार भी प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा.

व्यापारियों और विद्यार्थियों को होगी सहूलियत

दूसरी ओर नयी दिल्ली से लोहरदगा का सीधा संपर्क हो जाने से व्यापारियों को भी काफी सुविधा होगी.दूसरे राज्यों में जाकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी भी इससे लाभान्वित होंगे. इस ट्रेन के लोहरदगा में ठहराव को लेकर लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. लंबे अरसे बाद लोगों की यह मांग पूरी होने जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें