10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पहुंचे रजरप्पा, कहा- जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने की नहीं दी जाएगी छूट

मां छिन्नमस्तिके मंदिर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि इस सरकार में विकास की जगह जनता की गाढ़ी कमाई की लूट हो रही है. लेकिन, केंद्र सरकार ऐसी घटनाओं पर नजर बनाए हुए है.

Jharkhand News: उपभोक्ता मामले, खाद्य, जन वितरण और पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे सोमवार को रामगढ़ के रजरप्पा मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मां छिन्नमस्तिके देवी की विधिवत पूजा-अर्चना की. साथ ही नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया. पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि किसी भी सरकार को जनता के गाढ़ी कमाई की लूट की छूट नहीं दी जा सकती है. इडी को शिकायत मिलने के बाद अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है. गड़बड़ी में शामिल अन्य नामों का भी खुलासा होगा. लूटने वालों का स्थान जेल के सलाखों के पीछे होगा.

मोदी सरकार ने राज्य सरकार को दी है काफी राशि

उन्होंने कहा कि पूरा विश्व वैश्विक महामारी से गुजर रहा है. मां छिन्नमस्तिके देवी से प्रार्थना करते हैं कि विश्व को इस महामारी से मुक्ति दिलाएं, ताकि देश विकास की ओर अग्रसर हो सके. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने झारखंड सरकार को जितनी राशि दी है, उतना यहां पहले कभी नहीं मिला. लेकिन, यह सरकार लूट पर अपना ध्यान केंद्रित रखती है. इस सरकार में विकास अवरुद्ध हो गया है.

जनता की राशि की लूट की नहीं है किसी को छूट

श्री चौबे ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार से कथित तौर पर जुड़े अनेक नेताओं और सरकारी अधिकारियों के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच चल रही है और केंद्र सरकार उन पर नजर रख रही है. कहा कि कल्याण और विकास की राशि जनता की है. अगर कोई इसे अपनी जेब में डालने की कोशिश करेगा, तो उसे सलाखों के पीछे डाला जाएगा.

Also Read: IAS पूजा सिंघल और CA सुमन सिंह की रिमांड अवधि 4 दिनों के लिए बढ़ी, ED की पूछताछ में खुल सकते हैं कई राज

मोदी सरकार के खिलाफ नहीं है भ्रष्टाचार का एक भी आरोप

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार पिछले आठ साल से केंद्र की सत्ता में है, लेकिन उसके खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है. एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्हों कहा कि यदि कोयला खनन परियोजनाओं से पर्यावरण तथा पारिस्थितिकी संतुलन पर असर नहीं होता, तो इसके लिए कोयला कंपनियों को मंजूरी देने में कोई देरी नहीं की जाएगी. इस दौरान मंत्री श्री चौबे के रजरप्पा मंदिर पहुंचने पर भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, राजू चतुर्वेदी, धनंजय कुमार पुटूस, दिलीप सिंह, भीमषेण, बबलू साव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.


रिपोर्ट : सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार, रजरप्पा, रामगढ़.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel