16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन का किया ऐलान, इज्जतनगर से वापी स्टेशन तक 24 मार्च से संचालन, जानें कहां होगा ठहराव

रेलवे ने गर्मी के मद्देनजर समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इसका लाभ बरेली सहित प्रदेश के कई अन्य जनपदों में रहने वाले लोगों को मिलेगा. एनईआर की इस समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 24 मार्च से 30 जून तक किया जाएगा. प्रदेश के कई जनपदों में इस ट्रेन का ठहराव होगा.

Bareilly: पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के इज्जतनगर मंडल ने गर्मी से पहले समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान शुरू कर दिया है. पैसेंजर की सहूलियत के लिए बरेली की इज्जतनगर स्टेशन से गुजरात की वापी स्टेशन तक स्पेशल 24 मार्च से संचालन होगा. इसका संचालन एक महीने के लिए किया जाएगा.

एनईआर की 09005/09006 समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 24 मार्च से 30 जून तक होगा यह प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी. बरेली जनपद के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा. 09005 समर स्पेशल 24 मार्च से 30 जून, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी. यह ट्रेन गुजरात के वापी स्टेशन से दोपहर 12.15 बजे चलकर वड़ोदरा स्टेशन पर शाम 4.33 बजे, रतलाम स्टेशन पर रात 8.50 बजे, दूसरे दिन रात को कोटा स्टेशन पर रात 12.45 बजे, गंगापुर सिटी स्टेशन से रात 02.55 बजे, हिन्डौन सिटी स्टेशन से रात 03.35 बजे, बयाना से सुबह 04.27 बजे चलेगी.

इसके साथ ही आगरा फोर्ट स्टेशन से सुबह 07.00 बजे, टुण्डला स्टेशन से 08.05 बजे, फिरोजाबाद स्टेशन से 08.27 बजे, शिकोहाबाद स्टेशन से 08.42 बजे, मैनपुरी स्टेशन से 09.32 बजे, फर्रुखाबाद से दोपहर 11.10 बजे, कायमगंज स्टेशन से दोपहर 11.35 बजे, गंजडूंडवारा स्टेशन से दोपहर 12.10 बजे, कासगंज स्टेशन से 13.15 बजे, बदायूं स्टेशन से शाम 14.05 बजे, बरेली जंक्शन से 15.13 बजे, और बरेली सिटी स्टेशन से 15.30 बजे छूटकर इज्जतनगर 15.55 बजे पहुंचेगी.

Also Read: सीआरपीएफ कमांडेंट के ठिकानों पर सीबीआई की रेड में काली कमाई का खुलासा, पत्नी के खातों से 6.18 करोड़ का लेनदेन

यह ट्रेन वापसी में इज्जतनगर स्टेशन से 09006 समर स्पेशल ट्रेन 25 मार्च से 01 जुलाई, 2023 तक चलेगी. समर स्पेशल ट्रेन शनिवार और सोमवार को इज्जतनगर स्टेशन से रात 20.05 बजे चलकर बरेली सिटी स्टेशन पर रात 20.23 बजे, बरेली जंक्शन पर रात 20.40 बजे, बदायूं स्टेशन पर 21.22 बजे, कासगंज स्टेशन पर 22.55 बजे, गंजडूडवारा स्टेशन पर 23.55 बजे, दूसरे दिन कायमगंज स्टेशन पर रात 12.17 बजे, फर्रुखाबाद स्टेशन पर रात 01.05 बजे पहुंचेगी.

वहीं मैनपुरी स्टेशन पर रात 2.20 बजे, शिकोहाबाद स्टेशन पर सुबह 04.02 बजे, फिरोजाबाद स्टेशन पर 04.22 बजे, टुण्डला स्टेशन पर 05.10 बजे, आगरा फोर्ट स्टेशन पर सुबह 6.05 बजे, बयाना से 07.57 बजे, हिन्डौन सिटी स्टेशन पर 08.22 बजे, गंगापुर सिटी स्टेशन पर 08.55 बजे, कोटा स्टेशन पर 11.10 बजे, रतलाम स्टेशन पर 16.10 बजे, वड़ोदरा स्टेशन पर 21.15 बजे, तथा सूरत स्टेशन पर 23.27 बजे छूटकर तीसरे दिन वापी स्टेशन पर रात 01.30 बजे पहुंचेगी. इसमें 22 कोच हैं.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel