21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुनीत राजकुमार का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखों से परिवार और फैंस ने दी विदाई

कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. अपने चहेते एक्टर को आखिरी बार देखने के लिए बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम के आस- पास लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

Puneet Rajkumar last rites: पावर स्टार पुनीत राजकुमार के निधन (Puneet Rajkumar Death) से फैंस सदमे में हैं. किसी को यकीन नहीं हो रहा कि एक्टर अब हमारे बीच नहीं है. पुनीत राजकुमार का निधन शुक्रवार को हार्ट अटैक के कारण हुआ था. आज राजकुमार का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. फैंस और परिवार ने नम आंखों से एक्टर को विदाई दी.

पॉपुलर कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार का फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त हैं. उनके निधन की खबर जानकर तीन फैंस का निधन दिल का दौरा पड़ने से हो गया. जबकि एक फैन ने उनके आवास के बाहर ही सुसाइड कर लिया था. बीते दिन बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में एक्टर का पार्थिव शरीर रखा गया था, जिसके दर्शन के लिए फैन्स का हुजूम जमा हो गया था. वहीं आज भी उनको आखिरी बार देखने के लिए स्टेडियम के पास लोगों की भीड़ लग गई.

पुनीत राजकुमार का आज कांतीरवा स्टेडियम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार 11 बजे किया गया. उनकी बेटी ध्रुति बेंगलुरु आ गई है. वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री वासवराज बोम्मई ने अभिनेता पुनीत राजकुमार को कांतीरवा स्टूडियो में अंतिम सम्मान दिया.

कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार एक एक्टर के अलाव प्लैबैक सिंगर, टीवी प्रेजेंटर, प्रोड्यूसर भी थे और उन्होंने कुछ फिल्मों में गाया भी है. पुनीत ने 30 से ज्यादा कन्नड़ फिल्मों में काम किया था जिसमें अप्पू, अभि, Veera Kannadiga, मौर्य, Arasu, मिलाना, राजाकुमारा, और अंजनी पुत्र जैसी फिल्में शामिल है.

Also Read: Puneeth Rajkumar Death: नहीं रहे कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार, हार्ट अटैक से निधन, शोक की लहर

पुनीत दिवंगत कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज राजकुमार के बेटे थे और उनकी मां Parvathamma प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर थीं. उन्होंने 2002 में फिल्म अप्पू से अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्टर दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित भी किए जा चुके है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel