15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Bengal : राज्य शिक्षा विभाग को भेजी सिफारिश,एचएस परीक्षा दो सेमेस्टर में कराने का प्रस्ताव

पश्चिम बंगाल में उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने राज्य सरकार को 12वीं की बोर्ड परीक्षा (एचएस) दो सेमेस्टर में कराने की सिफारिश की है. इसके लिए फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा के प्रश्नपत्र मल्टीपल च्वाइस फॉरमेट में तैयार करने का सुझाव दिया गया है.

पश्चिम बंगाल में उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने राज्य सरकार को 12वीं की बोर्ड परीक्षा (एचएस) दो सेमेस्टर में कराने की सिफारिश की है. इसके लिए फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा के प्रश्नपत्र मल्टीपल च्वाइस फॉरमेट में तैयार करने का सुझाव दिया गया है. वहीं, दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा सब्जेक्टिव रूप में लेने का प्रस्ताव दिया गया है. यह प्रस्ताव तभी क्रियान्वित किया जा सकता है, जब राज्य सरकार के , स्कूल शिक्षा विभाग इस पर अपनी सहमति देगा या इसको स्वीकृति देगा.

Also Read: कमरे की लाइट बंद कर ढाई वर्षीय बच्ची को पिटती थी आया, हरकत नाइट विजन कैमरे में कैद, पहुंचाया हवालात

गौरतलब है कि सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड ने महामारी के दौरान 2021-22 में दसवीं व बारहवीं की परीक्षा के लिए सेमेस्टर पैटर्न शुरू किया था. बाद में दोनों बोर्ड ने सत्र 2022-23 की परीक्षा के लिए पैंडेमिक से पहले वाला सिंगल बोर्ड परीक्षा पैटर्न ही जारी रखने का फैसला किया. नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में भी सेमेस्टर आधारित बोर्ड परीक्षा लेने का सुझाव दिया गया है. सबसे खास बात यह है। कि इस सिस्टम में छात्रों को बेहतर अंक पाने का दोबारा मौका मिलने की संभावना है.

Also Read: 6 महीने में सिर्फ 16 लोगों से हुई पूछताछ, ग्रुप डी की जांच से कोर्ट असंतुष्ट, पुनर्गठित की गई एसआइटी
अनुमति मिली तो शिक्षा सत्र 2023-24 से शुरू होगा नया पैटर्न

परिषद के अध्यक्ष डॉ चिरंजीव भट्टाचार्य ने कहा कि जब से काउंसिल ज्वाइन की, तब से वे दो सेमेस्टर में परीक्षा लेने के पक्ष में रहे हैं. यह परीक्षा पैटर्न विदेश में काफी लोकप्रिय है. उच्च माध्यमिक में परीक्षा का पैटर्न सेमेस्टर प्रणाली से होने से विद्यार्थियों का लगातार मूल्यांकन किया जा सकता है इसमें एक तो छात्र को अपने अंक सुधारने का एक और मौका मिल सकता है . अगर पहले सेमेस्टर में उसके अंक अच्छे नहीं आये हैं तो वह दूसरे में सुधार कर सकता है. जिस तरह जूनियर क्लास में नियमित मूल्यांकन प्रणाली जारी है, वैसे उच्च माध्यमिक में भी दो सेमेस्टर में परीक्षा ली जा सकती है. अगर स्कूल शिक्षा त हो विभाग स्वीकृति दे देता है तो काउंसिल 2023-24 के सत्र में यह नया सिस्टम शुरू करने के लिए तैयार है.

Also Read: मिनाखां : गेंद समझ कर खेलते समय हुए विस्फोट में तृणमूल नेता की भगिनी की मौत, हुआ गिरफ्तार

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel