20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कमरे की लाइट बंद कर ढाई वर्षीय बच्ची को पिटती थी आया, हरकत नाइट विजन कैमरे में कैद, पहुंचाया हवालात

पश्चिम बंगाल में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. हरिदेवपुर थाने की पुलिस ने एक आया को गिरफ्तार किया है जो कमरे की लाइट बंद कर ढाई वर्षीय बच्ची की पिटाई किया करती थी. पुलिस ने उनसे पूछताछ शुरु कर दी है.

पश्चिम बंगाल में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. हरिदेवपुर थाने की पुलिस ने एक आया को गिरफ्तार किया है जो कमरे की लाइट बंद कर ढाई वर्षीय बच्ची की पिटाई किया करती थी. पकड़ी गयी महिला का नाम आना गोम्स (57) है. बच्ची की माता-पिता की शिकायत के बाद हरिदेवपुर थाने की पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को उसे अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: West Bengal Breaking News LIVE :
डेंगू से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी जारी

क्या था मामला

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बच्ची की मां मनामी पाल ने शिकायत में बताया कि वह बैंक में नौकरी करती है. पति भी दूसरे प्राइवेट संस्थान में नौकरी करते हैं. इसके कारणउनके ड्यूटी में चले जाने के दौरान ढाई वर्षीय बेटी की देखरेख के लिए उन्होंने आना गोम्स नामक महिला को आया के तौर पर करीब दो वर्ष पहले घर पर रखा था. अचानक सीसीटीवी कैमरे में देखा कि जब वह घर से नौकरी के लिए बाहर निकली, इसके बाद छोटी बच्ची रोने लगी तो गुस्से में आना गोम्स ने कमरे की लाइट बंद कर दी और बच्ची की काफी पिटाई की. रोते-रोते बच्ची सो गयी. जब लाइट ऑन हुई तो बच्ची सो रही थी.

Also Read: आसनसोल जेल में आज ईडी लॉटरी मामले में कर सकती है अनुब्रत से पूछताछ, कई अन्य तृणमूल नेताओं को भी किया तलब
नाइट विजन कैमरे में कैद हुई हरकत

बच्ची की मां ने शिकायत में बताया कि उनके घर में लगा कैमरा नाइट विजन है. रात के अंधेरे में भी साफ तस्वीर कैद करने में सक्षम है. इसके कारण लाइट आना द्वारा लाइट बंद कर अंधेरे कमरे में उनकी मासूम बच्ची को पीटने का नजारा जब कैमरे में कैद हो गया. आया की इस हरकत को देखकर उन्होंने इसकी शिकायत हरिदेवपुर थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपी महिला को बच्ची के साथ क्रुरता से पेश आने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.

Also Read: मिनाखां : गेंद समझ कर खेलते समय हुए विस्फोट में तृणमूल नेता की भगिनी की मौत, हुआ गिरफ्तार

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel