28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 81.92 किमी लंबी नौ सड़कों का करेंगे जीर्णोद्धार

झारखंड के खरसावां विधानसभा क्षेत्र में पूरी तरह से जर्जर हो चुकी 81.92 किमी सड़कों का जीर्णोद्धार किया जायेगा. केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे. इन सड़कों के जीर्णोद्धार होने से क्षेत्र की बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा होगी.

खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत खरसावां विधानसभा क्षेत्र की 9 सड़कों का सुदृढ़ीकरण कार्य किया जायेगा. सोमवार को केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान स्थानीय विधायक दशरथ गागराई भी मौजूद रहेंगे. इस योजना के तहत खरसावां विधानसभा क्षेत्र की जर्जर 81.92 किमी सड़कों का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इन सड़कों के जीर्णोद्धार होने से क्षेत्र की बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा होगी. वर्ष 2000 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शुभारंभ किया गया था. इस योजना के जरिए सभी छोटे एवं बड़े गांवों की सड़कों को शहरों की पक्की सड़कों से जोड़ा जाता है. इससे इन गांवों की कनेक्टीविटी बढ़ती है. 25 सितंबर की सुबह 11.30 बजे कुचाई के चाटूहासा में 6.2 किमी लंबी चाटूसाहा से जेंकारु व 14 किमी लंबी कुचाई से कुडिंयामार्चा, रेगाडीह चाकड़ी होते हुए चिरुडीह तक सड़क का शिलान्यास किया जायेगा. इसके साथ अन्य सड़कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा.

अर्जुन मुंडा करेंगे सड़कों का शिलान्यास

झारखंड के खरसावां विधानसभा क्षेत्र में पूरी तरह से जर्जर हो चुकी 81.92 किमी सड़कों का जीर्णोद्धार किया जायेगा. केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे. इन सड़कों के जीर्णोद्धार होने से क्षेत्र की बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा होगी.

Also Read: PHOTOS: रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, क्या बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन?

गांवों की बढ़ेगी कनेक्टीविटी

केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा 25 सितंबर को सड़कों का शिलान्यास करेंगे. आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शुभारंभ वर्ष 2000 में किया गया था. इस योजना के माध्यम से सभी छोटे एवं बड़े गांवों की सड़कों को शहरों की पक्की सड़कों से जोड़ा जाता है. इससे इन गांवों की कनेक्टीविटी बढ़ती है.

Also Read: झारखंड: कुड़मी एसटी नहीं थे, प्रमाण है तो हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में जाएं, जमशेदपुर में बोले सालखन मुर्मू

इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का होगा शिलान्यास

जानकारी के अनुसार 25 सितंबर की सुबह 11.30 बजे कुचाई के चाटूहासा में 6.2 किमी लंबी चाटूसाहा से जेंकारु व 14 किमी लंबी कुचाई से कुडिंयामार्चा, रेगाडीह चाकड़ी होते हुए चिरुडीह तक सड़क का शिलान्यास किया जायेगा. दोपहर एक बजे खरसावां के बुरुडीह में 7.05 किमी लंबी बुरुडीह से जारकाटोला, 5.6 किमी लंबी चिलकु से बिटापुर रोड़ होते हुए रायडीह व 9.29 किमी लंबी देहरीडीह से आनंदडीह, , दलाईकेला, कृष्णापुर, हिंदुसाई, राजाबासा जोरडीहा, मोलाडीह गांव तक की सड़क का शिलान्यास करेंगे.

Also Read: झारखंड के लोकगीतों में रचे-बसे हैं बिनोद बिहारी महतो

इन सड़कों का होगा जीर्णोद्धार

सरायकेला प्रखंड के 9.95 किमी लंबी उकरी से पलाशडीह, सिंदरी, भालुकपाहाड़ी होते हुए शोभापुर तथा 11.60 किमी लंबी धातकीडीह से हाथिया, पांड्रा होते हुए सरायकेला तक की सड़क का भी शिलान्यास किया जायेगा. दोपहर 3.15 बजे गम्हरिया प्रखंड के घाघी-नारायणपुर चौक में 6.35 किमी लंबी रंगामाटिया से नारायणपुर होते हुए घाघी तथा 11.88 किमी लंबी बांधडीह से टेंटोपोशी, गुरा होते हुए रंगामाटिया तक सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया जायेगा.

Also Read: बिनोद बिहारी महतो की जन्मशती: झारखंड आंदोलन के पुरोधा थे बिनोद बाबू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें