7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: प्रयागराज मण्डल के चार जिलों की 28 विधानसभा सीट पर चौथे और पांचवे चरण में होगा मतदान

प्रयागराज मण्डल के चार जिलों की 28 विधानसभा सीट पर चौथे और पांचवे चरण में चुनाव होगा. चौथे चरण में फतेपुर की छह विधानसभा सीट पर 23 फरवरी को मतदान होगा. वहीं, पांचवे चरण में प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी में 27 फरवरी को मतदान होगा.

Prayagraj Election Dates Announcement: चुनाव आयोग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा कर दी. यूपी में सात चरणों में चुनाव कराने का ऐलान किया गया है. प्रयागराज मण्डल के चार जिलों की 28 विधानसभा सीट पर चौथे और पांचवे चरण में चुनाव होगा. चौथे चरण में फतेपुर की छह विधानसभा सीट पर 23 फरवरी को मतदान होगा. वहीं, पांचवे चरण में प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी में 27 फरवरी को मतदान होगा.

जिले में कुल 12 विधानसभा सीट हैं. वर्तमान में इनमें से आठ सीट भाजपा के पास है. सपा के पास 1, बसपा 2 और अपना दल के पास 1 सीट है. वहीं, मतदाता की बात की जाए तो प्रयागराज में करीब 46 लाख मतदाता है. इस बार करीब 2 लाख 65 हजार मतदाता बढ़े हैं. जिले में सात विधानसभा सीट हैं. 2 सीट पर अपना दल, दो सीट पर भाजपा, 2 सीट पर निर्दलीय, 1 पर कांग्रेस का कब्जा है.

कौशांबी

कौशांबी जिले में 3 विधानसभा सीट हैं. तीनों सीट पर भाजपा का कब्जा है.

  • फतेपुर जनपद में प्रयागराज मंडल के फतेपुर जिले में चौथे चरण में मतदान होगा. इस जिले में कुल 6 विधानसभा सीट हैं. इनमें से पांच सीट पर बीजेपी का कब्जा है और एक पर अपना दल का कब्जा है.

प्रयागराज की 12 विधानसभा सीट का जातिगत समीकरण

फूलपुर विधानसभा (वर्तमान विधायक प्रवीण पटेल) भाजपा

  • जातिगत समीकरण: अनुसूचित जातीय लगभग, 75 हजार, यादव 60 हजार, पटेल 60 हजार, ब्राह्मण 55 हजार, मुस्लिम 50 हजार, निषाद 22 हजार, वैश्य 16 हजार, क्षत्रीय 15 हजार मतदाता है.

प्रतापुर विधानसभा (वर्तमान विधायक मुजतबा सिद्धिकी) बसपा

  • जातिगत समीकरण: यादव लगभग एक लाख, अनसूचित जातीय 60, मुस्लिम 50 हजार, ब्राह्मण 30 हजार, वैश्य 20 हजार

बारा विधानसभा (वर्तमान विधायक डॉ अजय भारती) भाजपा

  • जातिगत समीकरण लगभग, अनसूचित जाति एक लाख, ब्राम्हण 85 हजार, पटेल 65 हजार, यादव 20 हजार

मेजा विधानसभा (वर्तमान विधायक नीलम करवरिया) भाजपा

  • जातिगत समीकरण: ब्राह्मण करीब 90 हजार, अनसूचित जाति 60 हजार, यादव 40 हजार, निषाद और केवट 22 हजार

कोराव विधानसभा (विधायक राजमणि) कोल भाजपा

  • जातिगत समीकरण : कोल करीब 75 हजार, ब्राह्मण 70 हजार, पटेल 45, मार्या 40, अनसूचित जातीय करीब 40 हजार

हंडिया विधानसभा (वर्तमान विधायक हकीम लाल बिंद) बसपा

  • जातिगत समीकरण ब्राह्मण करीब एक लाख, यादव 80 हजार, अनसूचित जातीय 60 हजार, बिंद 50 हजार, मुस्लिम 30 हजार, क्षत्रीय 20 हजार

करछना विधानसभा (वर्तमान विधायक उज्ज्वल रमण) सपा

  • जातिगत समीकर : पटेल मतदाता करीब 65 हजार, अनसूचित 65 हजार, यादव 38 हजार, मुस्लिम 37 हजार, ब्राह्मण और निषाद 20- 20 हजार

शहर पश्चिमी से (वर्तमान विधायक कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ) बीजेपी

  • जातिगत समीकरण अनसूचित जातियां करीब 60 हजार, पटेल करीब 45 हजार, मौर्य करीब 35 हजार, मुस्लिम करीब 35 हजार, ब्राह्मण करीब 16 हजार, वैश्य 30 हजार.

शहर उत्तरीय से (वर्तमान विधायक हर्षवर्धन बाजपेई) भाजपा

  • जातिगत समीकरण : ब्राह्मण और कायस्थ करीब एक लाख, अनसूचित जातियां 90 हजार, वैश्य और यादव 45 हजार

शहर दक्षिणी (वर्तमान विधायक कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी) भाजपा

  • जातिगत समीकरण: मुस्लिम करीबी सवा लाख, वैश्य 70 हजार, अनसूचित जातीय 45 हजार, वैश्य और ब्राह्मण 40-40 हजार.

फाफामऊ विधानसभा (वर्तमान विधायक विक्रमाजीत मौर्य) भाजपा

  • जातिगत समीकरण : अनसूचित जाति 70 हजार , ब्राह्मण 50 हजार, यादव और पटेल 45-45 हजार , मुस्लिम 30 हजार

सोराव विधानसभा (वर्तमान विधायक यमुना प्रसाद) अपना दल

  • जातिगत समीकरण अनसूचित जातीय करीब सवा लाख, पटेल 65 , मुस्लिम और यादव करीब 40- 40 हजार, वैश्य ब्राह्मण, निषाद करीब 20-20 हज़ार.

Also Read: UP Election 2022: यूपी में चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही इन कामों पर लगी पाबंदी, पढ़ें काम की खबर

रिपोर्ट : एसके इलाहाबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें