18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली: इंस्पेक्टर के बिगड़े बोल, सिपाही से कहा- एक रिपोर्ट में जिला बदलवा दूंगा..ऑडियो वायरल होने पर जांच शुरू

बरेली के बिथरी चैनपुर थाने के इंस्पेक्टर का ऑडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें वह कांस्टेबल को धमकी दे रहे हैं. कांस्टेबल उनको समझाने का प्रयास कर रहा है. लेकिन, पुलिस इंस्पेक्टर सुनने को तैयार नहीं हैं. वह उसका जनपद तबादला कराने की धमकी दे रहे हैं. मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में बिथरी चैनपुर थाने के इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें इंस्पेक्टर थाने के एक सिपाही को धमकी दे रहे हैं. वह कहते हैं, “कहां है तू, तेरा दिमाग खराब हो गया है, अभी तो तेरा हल्का बदला है, एक रिपोर्ट में तेरा जिला बदलवा दूंगा”.

इसके जवाब में सिपाही बता रहा है, साहब दारोगा जी ले गए थे. उनके साथ तीन-चार और सिपाही थे. अभी मुझे छोड़ा है. इंस्पेक्टर बिथरी अश्वनी कुमार सिंह का थाने के सिपाही के साथ अमर्यादित बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ ही देर में अफसरों तक पहुंच गया. इसके बाद जांच शुरू हो गई है.

बरेली में बिथरी चैनपुर थाने के दारोगा के साथ सिपाही ड्यूटी पर गया था. वायरल ऑडियो में थाने का एक सिपाही दूसरे सिपाही गुलफाम से कह रहा है कि सर बात करेंगे. इंस्पेक्टर के फोन पर पूछने पर सिपाही गुलफाम सबसे पहले जय हिंद करता है. इसके बाद बताता है कि वह मनपुरिया गया था. दारोगा जी साथ लेकर गए थे. दारोगा जी चौकी की तरफ चले गए.वह कुआटांडा की तरफ आ रहा है.

Also Read: UP Breaking Live: भाजपा के झांसी सदर सीट से विधायक रवि शर्मा के खिलाफ लोकायुक्त से शिकायत, मांगा जवाब

इस पर इंस्पेक्टर ने कहा कि जब उन्होंने मैसेज भेजा है कि कप्तान साहब का आदेश है कि 7 बजे से चेकिंग होगी, तो तुम बाइक से क्यों गए. वायरल ऑडियो में सिपाही कह रहा है कि साहब दारोगा जी ने बुलाया था. वह नरियावल से साथ लेकर गए थे. इंस्पेक्टर ने दारोगा के बारे में पूछा तो सिपाही ने दारोगा का नाम बताया. नाम सुनने के बाद इंस्पेक्टर ने दारोगा को लेकर भी अमर्यादित टिप्पणी की. इसके साथ ही सिपाही को धमकी दी कि अभी तो हल्का बदला है, एक ही रिपोर्ट पर जिला बदलवा दूंगा.

वायरल ऑडियो में सिपाही से इंस्पेक्टर कह रहे हैं कि “अगले माह दो नाम जो औरेया जाने हैं, उसी में तेरा नाम शामिल करवा दूंगा”. वायरल ऑडियो में सिपाही के लिए कहा जा रहा है कि “तेरा दिमाग ज्यादा खराब हो गया है, उड़ना शुरू कर देता है” यह ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इसके साथ ही इंस्पेक्टर ने सिपाही को लेकर काफी अमर्यादित टिप्पणी की. बरेली के पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी छुट्टी पर हैं. इस ऑडियो के वायरल होने की जानकारी अफसरों तक भी पहुंची. इसके बाद कार्यवाहक कप्तान एसपी सिटी राहुल भाटी ने वायरल ऑडियो की जांच शुरू कर दी है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel