19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Kisan: किसानों का इंतजार जारी, आखिर कब तक मिलेगी 21वीं किस्त ?

PM Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि योजना छोटे किसानों के लिए बहुत मददगार साबित हो रही है. अब तक 20 किस्तें किसानों के खाते में आ चुकी हैं. बाढ़ प्रभावित कुछ राज्यों के किसानों को 21वीं किस्त भी मिल गई है, लेकिन बाकी किसानों का इंतजार अब भी जारी है. मीडिया की खबरों के मुताबिक, ये किस्त दिवाली से पहले या नवंबर में मिल सकती है, लेकिन सरकार ने अभी तक कोई आधिकारिक तारीख नहीं बताई है. किसान यह जानने के लिए उत्साहित हैं कि अगली किस्त कब आएगी ? सभी की नजरें सरकार की अगली अपडेट पर टिकी हुई हैं.

PM Kisan: भारत में किसानों की आमदनी बढ़ाने और उन्हें आर्थिक सहारा देने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) बहुत ही महत्वपूर्ण योजना साबित हुई है. यह योजना छोटे किसानों के लिए खासतौर पर बनाई गई है, ताकि खेती से जुड़ी परेशानियों का असर उनके जीवन पर कम पड़े और उन्हें समय पर आर्थिक मदद मिलते रहे. अब तक करोड़ों किसानों को इस योजना के तहत सहायता राशि मिल चुकी है, और आने वाली 21वीं किस्त को लेकर किसानों में उत्सुकता बढ़ी हुई है.

क्यों शुरू हुई PM Kisan सम्मान निधि योजना?

भारत में ज्यादातर लोग खेती पर निर्भर हैं.लेकिन बढ़ते खर्च, मौसम की मार और अनिश्चित बाजार के कारण किसानों की आमदनी अक्सर प्रभावित होती है. इन्हीं दिक्कतों को कम करने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी. यह योजना साल 2019 में लॉन्च हुई थी ताकि किसानों को आर्थिक रूप से थोड़ी राहत मिल सके.

कितनी और कैसे मिलती है आर्थिक मदद?

इस स्कीम के तहत सरकार हर साल किसानों को 6,000 रुपये की आर्थिक मदद देती है. यह रकम तीन हिस्सों में आती है. हर चार महीने में किसानों के खाते में 2,000 रुपये भेजे जाते हैं. पैसे सीधे बैंक अकाउंट में आते हैं, जिससे बीच में कोई धोखाधड़ी नहीं होता है. अब तक सरकार इस योजना की 20 किस्तें जारी कर चुकी है और लाखों किसानों को इसका फायदा भी हुआ है.

अगली किस्त कब आएगी?

हाल ही में उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में 21वीं किस्त के पैसे आ चुके हैं. बाकी राज्यों के किसान अब भी इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार दिवाली से पहले या नवंबर में यह किस्त जारी कर सकती है. हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक तारीख नहीं बताई गई है.

Also Read: बैडमिंटन कोर्ट से करोड़ों तक का सफर: आखिर कितनी है PV Sindhu की संपत्ति?

ई-केवाईसी और वैरिफिकेशन क्यों जरूरी हैं?

सरकार कहती है कि यह योजना केवल सही लोगों तक पहुँचे. इसलिए अब किसानों को ई-केवाईसी और जमीन के कागजों का वैरिफिकेशन करवाना जरूरी कर दिया गया है. अगर किसी किसान ने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो उसकी किस्त रुक सकती है. इसलिए बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करना और केवाईसी अपडेट करना बहुत जरूरी है.

Also Read: Pradhan Mantri Dhan-Dhanya Krishi Yojana: मोदी सरकार की इस योजना से बदलेगी किसानों की किस्मत, पीएम ने किया उद्घाटन!

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट किया है और वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिज़नेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, वह एक बुक रिव्यूअर भी हैं और नई बुक्स व ऑथर्स को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियों से जुड़ना अच्छा लगता है जो लोगों को प्रेरित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel