17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : खरसावां के कुचाई-खूंटी मार्ग में पिकअप वैन पलटा, 18 लोग घायल

खरसावां के कुचाई-खूंटी मार्ग पर बदानी के पास एक बाइक को बचाने के दौरान सवारियों से भरा पिकअप वैन पलट गया. इस हादसे में 18 लोग घायल हो गये. बताया गया कि शादी समारोह से वापस लौटने के दौरान यह हादसा हुआ.

Jharkhand News: खरसावां के कुचाई-खूंटी मार्ग पर कुचाई प्रखंड के सीमावर्ती रोलाहातु पंचायत के बदानी में सवारियों से भरी पिकअप वैन पलटने से 18 लोग घायल हो गये. घायलों में अधिकांश बच्चे हैं. घायलों का उपचार कुचाई सीएचसी में किया जा रहा है. बताया गया कि शादी समारोह से वापस लौटने के दौरान बाइक सवार को बचाने के चक्कर में दुर्घटना हुई.

बाइक को बचाने के चक्कर में पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त

जानकारी के अनुसार, कुचाई के चातमसाह गांव में आयोजित एक शादी समारोह से वापस लौटने के दौरान बढ़ानी के पास सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के चक्कर में पिकअप वैन पलट गया. इससे वैन में सवार 18 लोग घायल हो गये. सभी घायल कुचाई के गुंटी गांव के रहने वाले हैं. तत्काल घायलों को पुनीसीर स्थित सीआरपीएफ कैंप के जवान, कुचाई बीडीओ सुजाता कुजूर एवं दलभंगा ओपी प्रभारी सन्नी टोप्पो की मदद से कुचाई सीएचसी पहुंचाया गया.

सड़क दुर्घटना में घायल लोगों का कुचाई सीएचसी में हो रहा उपचार

कुचाई के गुंटी गांव के पार्वती कुमारी (8 वर्ष), छोटन सिंह मुंडा (3 वर्ष), सविता कुमारी (10 वर्ष), जोन मुंडा (12 वर्ष), हिसी कुमारी (10 वर्ष), डोमा मुंडा (8 वर्ष), लोंबो कुमारी (7 वर्ष), रवींद्र मुंडा (10 वर्ष), कायरा मुंडा (25 वर्ष), लाल सिंह मुंडा (25 वर्ष), सुकी कुमारी (6 वर्ष) एवं मातकमडीह गांव की सुभद्रा कुमारी (8 वर्ष) तथा मंगल लौहरा (24 वर्ष) का इलाज कुचाई सीएचसी में चल रहा है. वहीं, सड़क दुर्घटना में मामूली रूप से घायल कुचाई के गुंटी गांव की पार्वती देवी (45 वर्ष), एतवा मुंडा (40 वर्ष), रतन मुंडा (18 वर्ष), कायरा मुंडा (25 वर्ष) और एक अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

Also Read: झारखंड : खरसावां के दितसाही में बनेगा आवासीय विद्यालय, कुचाई-बड़ाबांबो सड़क की गुणवत्ता में आयेगी सुधार

कुचाई सीएचसी में 13 लोगों का चल रहा इलाज

कुचाई सीएचसी में डॉ शिवलाल कुंकल, डॉ पूजा तथा डॉ सुशील कुमार महतो, नर्स निशा कुमारी, गोविंद महतो तथा स्वरूप कुमार भोल की टीम ने उपचार किया. इसमें आंशिक रूप से घायल पांच लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि शेष 13 का उपचार कुचाई सीएचसी में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें