22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनपुर मेले में आकर्षण का केंद्र बना PHED का स्टॉल, लोगों को मिल रही जल जांच की सुविधा

पीएचइडी द्वारा लगाए गए स्टॉल में कोई भी व्यक्ति अपने घर से जल लेकर प्रदर्शनी में उसकी जांच के लिए ला सकता है. जल जांच के बाद उसकी रिपोर्ट दो घंटे के अंदर उपलब्ध करा दी जायेगी. यह प्रदर्शनी मेले में आये हुए लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में पीएचइडी की ओर से लगायी गयी प्रदर्शनी में लोगों को आर्सेनिक से बचने के उपाय और आर्सेनिक क्या है. आर्सेनिक की जांच किस प्रकार होगी. इसकी जानकारी मेले में आये लोगों को दी जा रही है. प्रदर्शनी में लगाये गये स्टॉल में जल जांच की भी सुविधा विभाग की ओर से उपलब्ध करायी गयी है.

मिल रही जल जांच की सुविधा

पीएचइडी द्वारा लगाए गए स्टॉल में कोई भी व्यक्ति अपने घर से जल लेकर प्रदर्शनी में उसकी जांच के लिए ला सकता है. जल जांच के बाद उसकी रिपोर्ट दो घंटे के अंदर उपलब्ध करा दी जायेगी. यह प्रदर्शनी मेले में आये हुए लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. साथ ही सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही हैं. इस प्रदर्शनी में विभाग की ओर से मेले में कराये गये कार्यों को भी प्रदर्शित किया गया है. विभाग की ओर से बताया जा रहा है कि लगातार लंबे समय तक आर्सेनिक वाला पानी पीने से पैदा होने वाली बीमारियां शरीर के लगभग सभी अंगों पर खतरनाक रूप से नुकसान पहुंचा सकती है.जिसमें से त्वचा रोग प्रमुख है. इसके असर से शरीर पर सफेद या काले धब्बे होते हैं.

मेले में आने वाले लोगों को विधिक अधिकारों से कराया जा रहा परिचित

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला महज धार्मिक आयोजन ही नहीं अपितु ढेरों सामाजिक सरोकारों का भी संगम हैं. हरिहर क्षेत्र की नगरी में वेद और पुराणों का ज्ञान ही नहीं मिलेगा. बल्कि कानून का पाठ भी पढ़ाया जायेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इस बार ऐसी ही पहल को अंजाम दिया है. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को उनके विधिक अधिकारों से परिचित कराया जा रहा है. प्राधिकरण की ओर से इसके लिए प्रदर्शनी लगायी गयी है. प्राधिकरण का मुख्य लक्ष्य मेले में आने वाले ऐसे लोग जिनको अपने सामान्य वैधानिक अधिकारों की भी जानकारी नहीं है, उन्हें जागरूक करना ही मकसद है.

Also Read: सोनपुर मेले में लोगों को भा रहा सांस्कृतिक कार्यक्रम, राम और हनुमान का संवाद देख भावविभोर हुए लोग
विधिक सहायता प्रदान करने के लिए एक पैनल का गठन

जागरूकता कार्यक्रम के तहत गोष्ठियों और शिविरों के आयोजन के साथ ही सरल भाषा में लिखी गई कानून की पुस्तकों का भी निशुल्क वितरण पंपलेट लोगों को निशुल्क दिया जा रहा है. विधिक सहायता प्रदान करने के लिए एक पैनल का गठन किया है, जो हर लोगों की सहायता के लिए उपलब्ध रहता है. इसमें अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारी लोगों की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे. स्वयं सेवकों के माध्यम से भी पूरे मेला क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चल रहा है. लोगों को पारिवारिक वादों, श्रम कानूनों, दहेज, घरेलू हिंसा और दूसरे तमाम कानूनी अधिकारों की जानकारी दी जा रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel