15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Padma Award 2024 : विश्व भारती के संगीत भवन की पूर्व छात्रा को पद्मश्री मिलने से उत्साहित है लोग

बान्या कनिका बंद्योपाध्याय की बेहद करीबी थीं. इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने उन्हें बंगभूषण सम्मान से सम्मानित किया था.रेजवाना चौधरी बान्या मिलने वाले पद्मश्री सम्मान को लेकर उत्साह है .

बोलपुर, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के विश्व भारती (Visva Bharati) संगीत भवन, जहां जीवन और संगीत का मिलन होता है. उसी विश्व भारती की 1975 बैच की छात्रा रेजवाना चौधरी बान्या को भी भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से नवाजा जाएगा.पद्मश्री प्राप्तकर्ताओं की सूची में विश्व भारती की पूर्व छात्रा हैं. स्वाभाविक रूप से, विश्व भारती इस आनंद में भागीदार है. रेजवाना चौधरी बान्या के इस अनूठे सम्मान पर विश्व भारती ने खुशी जताई है. विश्व भारती के जनसंपर्क अधिकारी महुआ बनर्जी ने कहा, ”बहुत खुशी की खबर है.” वह हमारे मोहर दी की बहुत प्रिय छात्रा थी. हम सभी को गर्व है. संगीत भवन की पूर्व प्राचार्य इंद्राणी मुखोपाध्याय रेजवाना चौधरी बान्या की सहपाठी थीं.

बान्या छह वर्ष तक शांतिनिकेतन में रही

दोनों ने संगीत भवन में एक साथ संगीत का अभ्यास किया. काफी समय साथ बिताया. बाद में बान्या अलग-अलग समय पर कई बार शांतिनिकेतन आईं. शांतिनिकेतन के साथ, विशेषकर रवीन्द्र संगीत के साथ, उनका काफी लगाव था. संगीत भवन की पूर्व प्राचार्य इंद्राणी मुखोपाध्याय ने कहा, ”रेजवाना चौधरी बान्या विश्व भारती आईं थी. हम सहपाठी थे. उस समय से वे छह वर्ष तक शांतिनिकेतन में रही. बहुत मेधावी छात्रा थी. मोहर दी की प्रिय छात्रा थी. केवल मोहर दी ही नहीं, नीलिमा , बच्चू दी , गौर दा, अशेष बंद्योपाध्याय, मंजू बंद्योपाध्याय सभी के चहेती थी. आज उनकी ख्याति विश्वविख्यात है. हमें उनके पद्मश्री पुरस्कार पर गर्व है. इस खबर को लेकर विश्व भारती में आनंद का माहौल है.

Also Read: WB : बर्दवान स्टेशन पर हुए हादसे के बाद पूर्व रेलवे ने बदहाल हो चुकी 60 पानी की टंकियों को तोड़ने का दिया आदेश
   बान्या को बंगभूषण सम्मान से भी किया गया था सम्मानित

शांतिनिकेतन रेज़वाना चौधरी बान्या के लिए एक स्वप्निल स्थान था. उन्होंने 72 में मैट्रिक पास किया, 75 में इंटरमीडिएट पास किया. इसके बाद उन्हें इकोनॉमिक्स ऑनर्स के साथ ढाका यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल गया. 3-4 महीने की कक्षाओं के बाद ICCR छात्रवृत्ति प्राप्त कर. वह विश्व भारती विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रम करने के लिए आ गई. इससे शांतिनिकेतन आना आसान हो गया था. बान्या कनिका बंद्योपाध्याय की बेहद करीबी थीं. इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने उन्हें बंगभूषण सम्मान से सम्मानित किया था.रेजवाना चौधरी बान्या मिलने वाले पद्मश्री सम्मान को लेकर उत्साह है .

Also Read: पानागढ़ के कार सेवकों को मिला अयोध्या जाने का न्योता, जेल में बिताए यातनाओं को किया याद

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel