शहनाज गिल की हालत को लेकर बोलीं पवित्रा पुनिया- सिद्धार्थ शुक्ला भी चाहते होंगे कि वो...

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद से फैंस शहनाज गिल को लेकर काफी परेशान थे. शहनाज को लेकर एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने कहा कि, मैं बस यही दुआ करूंगी कि शहनाज़ जल्द ही सामान्य जीवन में लौट आए क्योंकि सिद्धार्थ भी यही चाहते होंगे.
टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला इस महीने की शुरुआत में हमें छोड़कर चले गए. सिद्धार्थ की मौत से हर कोई शॉक्ड हो गया था. उनके निधन से उनकी कथित गर्लफ्रेंड शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) पूरी तरह से टूट गई हैं. उनको लेकर फैंस काफी चिंतित है. अब सिद्धार्थ की दोस्त पवित्रा पुनिया ने एक्ट्रेस की हालात को लेकर बात की.
दरअसल, पवित्रा पुनिया हाल ही में एक सैलून के बाहर स्पॉट हुई. इस दौरान एक्ट्रेस ने पैपराजी से बात की. पवित्रा ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन और शहनाज़ गिल के बारे में बात की. पवित्रा ने कहा कि “इस बात को मानना कि सिद्धार्थ हमारे बीच नहीं है, थोड़ा मुश्किल है.
पवित्रा ने एक्ट्रेस की हालत के बारे में बताते हुए कहा कि, मैंने शहनाज़ से बात नहीं की है. मुझे लगता है कि हमें इस समय उसे शांति से रहने देना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि वह अभी जवाब देने की स्थिति में होगी. और यह पूछना गलत होगा कि वह कैसी है क्योंकि मुझे यकीन है कि वह अच्छी मानसिक स्थिति में नहीं है.”
पवित्रा पुनिया ने आगे कहा, “मैं बस यही दुआ करूंगी कि शहनाज़ जल्द ही सामान्य जीवन में लौट आए क्योंकि सिद्धार्थ भी यही चाहते होंगे. बता दें कि शहनाज के बारे में लगातार फैंस सोशल मीडिया पर पूछ रहे है. सब यही जानना चाहते है कि वो ठीक है या नहीं. सिद्धार्थ के निधन के बाद से शहनाज गिल की हालत ठीक नहीं थी.
वहीं, पवित्रा पुनिया ने कुछ समय पहले शहनाज और सिद्धार्थ के रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘आज मैं जब शहनाज को देखती हूं, तो रूह कांप जाती है. लोग उनके जैसे रिलेशन का सपना देखते हैं. मैं यह नहीं कहूंगी कि वो दोस्त या बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड थे. ये रिश्ता पति पत्नी से कम नहीं था.
Also Read: अपनी वॉक को लेकर मलाइका अरोड़ा हुई ट्रोल, मीडिया यूजर्स बोले- पेंग्विन की तरह क्यों चल रही…
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




