35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pariksha Pe Charcha 2024:एक करोड़ से अधिक लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, इस दिन होगा ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए शिक्षा मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अभी तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन कराया है.

Pariksha Pe Charcha 2024: युवाओं के लिए तनाव मुक्त माहौल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक पहल, परीक्षा पे चर्चा में एक करोड़ से अधिक छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने MyGov पोर्टल पर कार्यक्रम के 7वें संस्करण के लिए पंजीकरण कराया है. शिक्षा मंत्रालय की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि, “यह देश भर के छात्रों के बीच व्यापक उत्साह को दर्शाता है, जो इस विशिष्ट कार्यक्रम में भाग लेने और प्रधान मंत्री के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनको परीक्षा से संबंधित तनाव को दूर करने सहित अन्य टॉपिक्स पर सुझाव देंगे.

Pariksha Pe Charcha 2024: 4 हजार प्रतिभागी पीएम मोदी के साथ करेंगे बातचीत

परीक्षा पे चर्चा के 7वें संस्करण के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 11 दिसंबर, 2023 को शुरू हुई और आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी, 2024 है. इस वर्ष, कार्यक्रम 29 जनवरी, 2024 को सुबह 11 बजे से भारत मंडपम, आईटीपीओ, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में टाउन हॉल प्रारूप में आयोजित किया जाएगा. लगभग 4,000 प्रतिभागी पीएम मोदी के साथ बातचीत करेंगे.

Pariksha Pe Charcha 2024: परीक्षा पे चर्चा में शामिल होंगे यह लोग

प्रत्येक राज्य और केंद्रशासित प्रदेश से दो छात्रों और एक शिक्षक और कला उत्सव और वीर गाथा प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य कार्यक्रम के लिए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जा सकता है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कक्षा 6 से 12वीं के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए ऑनलाइन एमसीक्यू प्रतियोगिता 11 दिसंबर 2023 से 12 जनवरी 2024 के बीच MyGov पोर्टल पर लाइव है. MyGov पोर्टल पर उनके प्रश्नों के आधार पर लगभग 2050 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा और उन्हें एक विशेष परीक्षा पे चर्चा किट प्रदान की जाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा लिखित हिंदी और अंग्रेजी में एग्जाम वॉरियर्स पुस्तक और एक प्रमाण पत्र शामिल होगा.

Pariksha Pe Charcha 2024: रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट

रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 12 जनवरी, 2024 है. छात्र-छात्राओं के साथ इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए शिक्षक और अभिभावक भी पंजीकरण करा सकते हैं. कार्यक्रम में 6 से 12वीं के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं. परीक्षार्थी अपने सवाल 500 शब्दों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखकर भी दे सकते हैं.

Also Read: Pariksha Pe Charcha 2024 के लिए इस दिन तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, यहां देखें पूरी डिटेल्स
Pariksha Pe Charcha 2024: कैसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर जाना है.

  • इस वेबसाइट पर नोटिफिकेशन का लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है.

  • इसके बाद ‘Pariksha Pe Charcha 2024’ के लिंक पर जाएं.

  • इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और self participation पर क्लिक करें.

  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से लॉग इन करें.

  • आवेदन पत्र भरें और जमा करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें