24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़कागांव जंगल में तीन दिन से लगी आग को बुझाने का नहीं हुआ कोई प्रयास, हजारों पेड़ पौधे हुए नष्ट

बड़कागांव जंगल में तीन दिन से भयानक आग लगी हुई है, लेकिन वन विभाग की ओर से अब तक इसे बुझाने का प्रयास नहीं किया गया है

( संजय सागर ) बड़कागांव : हजारीबाग के बड़कागांव जंगल में आग लगी हुई है जिसके कारण हजारों पेड़ पौधे व जीव जंतु नष्ट हो गये हैं. आग की लपटें इतनी भयानक है कि 10 किमी दूर से ही दिखाई दे जाती है. लेकिन प्रशासन की संवेदनहीनता के कारण अब तक इसे बुझाने का प्रयास नहीं हुआ है. आलम ये है कि अब वन विभाग का इस ओर अब तक ध्यान ही नहीं गया है.

न ही स्थानीय समिति के लोगों द्वारा इसे बुझाने की दिशा में कोई कदम उठाया गया है. परिणाम ये है कि जंगल में लगी आग अब धीरे धीरे विकराल रूप लेने लगी है. जंगलों में आग लगने के कारण जंगली पशु पक्षी त्राहिमाम कर रहे हैं.

धधकती आग को देखकर रात में ही जंगल बुझाने गए

सीकरी व 14 माइल के जंगलों की धधकती आग को देख कर कांड़तरी वन प्रबंधन संरक्षण समिति के अध्यक्ष बालेश्वर महतो और कुलेश्वर कुमार के नेतृत्व में ग्राम खैरातरी के मनोहर महतो, मिर्जापुर के तुलसी महतो, संदीप कुमार एवं कांड़तरी के तुलेश्वर महतो ने 12:00 बजे रात में ही जाकर आग बुझाने का प्रयास किया.

जंगली पशु पक्षी जान बचाने के लिए परेशान थे

कुलेश्वर कुमार ने बताया कि जब हम लोग लगभग 12:00 बजे रात में आग बुझा रहे थे, तो जंगली पशु पक्षी कि इधर-उधर भागकर जान बचाने का प्रयास कर रहे थे, उसमें मोर, खरगोश और कोटरा , हिरण ,जंगली मुर्गी समेत अन्य जानवर चित्कार रहे थे.

रात में ही आग बुझाने क्यों निकले

कुलेश्वर कुमार ने बताया कि रात में सूर्य का ताप नहीं रहने के कारण आग को आसानी से बुझाया जा सकता है .इसलिए हम लोगों ने रात को ही आग बुझाने का प्रयास किया और जहां तक आग फैला हुआ था पूरा बुझाने में सफल रहें. यदि हम लोगों के पास आग बुझाने वाला फायर ब्लोवर रहता तो दिन में भी आसानी से आग को बुझा सकते थे.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें