11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में नहीं ले जा सकेंगे पूजन सामग्री, महाशिवरात्रि को लेकर नयी व्यवस्था लागू

महाशिवरात्रि को देखते हुए काशी विश्वनाथ मन्दिर प्रशासन ने नई व्यवस्थाएं लागू की हैं, जिसके अंतर्गत माला, फूल सहित अन्य पूजन सामग्री के लिए मंदिर के चारों प्रवेश द्वार पर बड़े पात्र रखे जाएंगे. दर्शन से पहले भक्तों को इन्हीं पात्र में पूजन सामग्री अर्पित करनी होगी.

Varanasi News: महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन तैयारी में जुट गया है. इस महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु अपने हाथ से पूजन सामग्री बाबा के गर्भगृह में अर्पित नहीं कर पाएंगे. सिर्फ झांकी दर्शन के साथ ही बाबा के पूजन की अनुमति प्रदान की जाएगी.

महाशिवरात्रि पर नई व्यवस्था

महाशिवरात्रि को देखते हुए मन्दिर प्रशासन ने नई व्यवस्थाएं लागू की है, जिसके अंतर्गत माला, फूल सहित अन्य पूजन सामग्री के लिए मंदिर के चारों प्रवेश द्वार पर बड़े पात्र रखे जाएंगे. दर्शन से पहले भक्तों को इन्हीं पात्र में पूजन सामग्री अर्पित करनी होगी. दर्शन कर निकलने वाले हर भक्त को बाबा के निर्माल्य को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा.

Also Read: Varanasi News: बाबा के दर्शन के लिए अब नहीं करना होगा इंतजार, काशी विश्वनाथ ट्रस्ट ने लॉन्च किया ऐप
मंदिर के गर्भगृह में पूजन सामग्री नहीं ले जा सकेंगे श्रद्धालु

इस महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ के भक्तों को अपने हाथ से गर्भगृह में पूजन सामग्री अर्पित करने पर मन्दिर प्रशासन ने रोक लगाई है. अब भक्त मन्दिर में पात्र में जल और दूध तो लेकर जा सकते हैं, मगर इन्हें अपने हाथ से नहीं चढ़ा सकेंगे क्योंकि माला, फूल सहित अन्य पूजन सामग्री के लिए मंदिर के चारों प्रवेश द्वार पर बड़े पात्र रखे जाएंगे. दर्शन से पहले भक्तों को इन्हीं पात्र में पूजन सामग्री अर्पित करनी होगी.

हर आधे घंटे पर होगी सफाई की व्यवस्था

दर्शन कर निकलने वाले हर भक्त को बाबा के निर्माल्य को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा. इस बार झांकी दर्शन के साथ ही शिवरात्रि के लिए मंदिर में नई व्यवस्था लागू रहेगी. ऐसा करने से बाबा को चढ़ने वाली पूजन सामग्री व निर्माल्य को निकालने में सफाई करने में ज्यादा समस्या नही आएगी. साथ ही फर्श के गीला होने की भी समस्या खत्म हो जाएगी. हर आधे घंटे पर सफाई की व्यवस्था रहेगी.

काशी विश्वनाथ धाम को चमकाने के लिए गठित होंगी सफाई टीमें

इसके बारे में बताते हुए मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए पूजन सामग्री को बाबा के गर्भग़ृह तक नहीं ले जाने का निर्णय लिया गया है. भक्तों की पूजन सामग्री को महादेव को अर्पित कराने के बाद उसे प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा. श्रद्धालुओं की मौजूदगी में काशी विश्वनाथ धाम को चमकाने के लिए 50 से ज्यादा सफाई टीमें गठित की जाएंगी. यह टीम हर आधे घंटे पर निर्धारित स्थानों की सफाई करती रहेगी. ताकि निर्माल्य या किसी अन्य चीजों से भक्तों को असुविधा नहीं हो.

कंट्रोल रूम में तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी

दीपक अग्रवाल ने कहा कि पूरे मन्दिर की निगरानी के लिए कन्ट्रोल रूम में सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे, जो कि कर्मचारियों को दिशा निर्देश करेंगे और भीड़ नियंत्रण के लिए भी समय-समय पर जानकारी साझा करते रहेंगे.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें