22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी की मौजूदगी में बोले सीएम हेमंत सोरेन केंद्र का सहयोग रहा, तो सबसे आगे होगा झारखंड

देवघर में हवाई अड्डा के उद्धाटन समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवघर में अपने संबोधन की शुरुआत में सबका अभिनंदन जोहार से किया. सभी का स्वागत और शुभकामनाएं देते हुए हेमंत सोरेन ने कहा, आज सिर्फ देवघर ही नहीं पूरे झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है.

देवघर में हवाई अड्डा के उद्धाटन समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवघर में अपने संबोधन की शुरुआत में सबका अभिनंदन जोहार से किया. सभी का स्वागत और शुभकामनाएं देते हुए हेमंत सोरेन ने कहा, आज सिर्फ देवघर ही नहीं पूरे झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है. हम जो सपने देखते हैं, जब वो पूरा होता है तो इसकी खुशी कुछ और होती है.

आज एक सपना पूरा हुआ है

इस सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आये हैं यह गौरव की बात है. देवघर एयरपोर्ट का उद्धाटन हो रहा है. केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कई घोषणाएं की है, उम्मीद है वो सपना भी जल्द पूरा होगा. मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी को जल मार्ग की भी जानकारी देते हूं जिसका निर्माण लगभग पूरा हो गया है. वर्षों से यह राज्य एक जगह खड़ा था अब हिलता और चलता दिख रहा है. मौजूदा गतिविधि केंद्र और राज्य का सहयोग आप सभी के सामने है.

Also Read: PM Modi Patna Visit Live: बिहार विधानसभा आने वाले पहले पीएम होंगे नरेंद्र मोदी, स्वागत की तैयारी पूरी
मकान बनने के बाद लोग मजदूरों को भूल जाते हैं

एयरपोर्ट का सपना साल 2010 में देखा था. आज उस सपने को देश के प्रधानमंत्री ने पूरा किया यह गौरव की बात है. अनेकों सड़के कई योजनाएं, 16-17 हजार की योजनाओं का ऐलान होना है. यह राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा. किसी मकान को किसी महल को बनाने के लिए मजदूरों की आवश्यकता होती है.

अपनी छाती फाड़कर लोहा, कोयला अनेक खनिज संपदाएं देश को दे रहा है झारखंड

वो महल या मकान बनने के बाद लोग मजदूरों को भूल जाते हैं, उसी प्रकार यह झारखंड देश को आगे ले जाने के लिए आज से नहीं बरसों से अपना योगदान दे रहा है. अपनी छाती फाड़कर लोहा, कोयला अनेक खनिज संपदाएं देश को दे रहा है, हमें उम्मीद है कि जिस तरह से आज इस एयरपोर्ट को बनाया है. लगभग 600 एकड़ जमीन अधिग्रहित हुई है, मैं उन लोगों को शुक्रिया अदा करता हूं जिनकी जमीन में यह एयरपोर्ट बना है.

Also Read: बाबा नगरी देवघर में होंगे आज पीएम मोदी, एयरपोर्ट व एम्स का करेंगे उद्घाटन, जानें कब क्या होगा
केंद्र का सहयोग रहा तो आगे बढ़ेगा राज्य

राज्य सरकार हमेशा देश को आगे ले जाने में अपनी भूमिका निभायी है, केंद्र का सहयोग रहा तो अगले पांच से सात सालों में देश के अग्रणी राज्य में गिना जायेगा. कई बातें हैं, कई बातें रखने की इच्छा है लेकिन हम जिन्हें सुनने के लिए इक्ट्टा हुए हैं उन्हें सुनें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें