15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया में आग से बचाव के लिए स्कूल में चल रहा था मॉक ड्रिल, 15 बच्चे हो गए बेहोश

स्कूल में आग लगने पर कैसे निपटना है इसे लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा था. ड्रिल का आयोजन स्कूल के खूले मैदान में किया जा रहा था. इसके कारण बच्चे हीट स्ट्रोक का शिकार हो गए.

बुधवार के बेतिया के संत जेवियर स्कूल में अचानक एक के बाद एक 15 बच्चे बेहोश हो गए. इससे स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. आनन फानन में बेहोश बच्चों को जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बच्चों का इलाज किया गया. बताया जा रहा है कि स्कूल के मैदान में बच्चों को आग से निपटने के लिए मॉक ड्रिल के माध्यम से ट्रेनिंग दी जा रही थी. दिन में गर्मी तेज होने के कारण एक बाद एक अचानक बच्चे हीट स्ट्रोक का शिकार होने लगे. इसके बाद ड्रिल को बीच में ही बंद करके बच्चों को क्लास में भेजा गया.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी पहुंच गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने घटना के बारे में पूरी जानकारी ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्चों के अभिभावकों में भी कोहराम मच गया. अभिभावक तुरंत अस्पताल पहुंच गए. हालांकि स्कूल के खिलाफ किसी तरह की शिकायत नहीं की गयी है. स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि स्कूल में किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार किया जाता है. ऐसे में वक्त वक्त पर बच्चों को सुरक्षा की ट्रेनिग दी जाती है. मगर ऐसी घटना पहली बार हुई है.

बच्चों का इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि सभी बच्चों की हालत स्थिर है. बच्चे गर्मी के असर के कारण बेहोश हुए थे. गर्मी के कारण पसीना चला और शरीर से वॉटर लॉस हुआ इससे बच्चे डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए. उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि स्कूल में पानी पीते रहें. खान के बाद पानी जरूर पीएं और खाली पेट न रहें. स्कूल के प्राचार्य भी अस्पताल में बच्चों के साथ रूके हुए हैं. कुछ बच्चों को इलाज के बाद तुरंत छुट्टी दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें