10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीजेपी नेता से बदमाशों ने मांगी पांच लाख रुपये की रंगदारी, कहा- पप्पू भैया से माफी मांग लो, वरना…

बीजेपी नेता अविनाश यादव ने कहा कि 17 मार्च को भी एक नंबर से कॉल आई थी. कॉल करने वाले ने अपना परिचय भान सिंह यादव उर्फ पप्पू यादव बता कर धमकी दी थी और कहा था कि परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना.

Varanasi News: सारनाथ थाना क्षेत्र के बीजेपी नेता से 5 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. सारनाथ पुलिस ने बीजेपी नेता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बदमाशों ने कहा- पप्पू भैया के पास चले जाओ, माफी मांग लो

वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के पहड़िया स्थित आनंदपुरी निवासी बीजेपी नेता अविनाश यादव के अनुसार, 21 मार्च को सारनाथ में चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे. उसी समय बुलेट गाड़ी से मुंह बांधे दो लोग आए. बिना नंबर की बुलेट पर पीछे बैठा व्यक्ति उतर कर मेरे पास आया और बोला नेता जी किस बिल में घुस गए हो? पप्पू भैया के पास जाओ और माफी मांग लेना. पप्पू भैया तुमको 5 लाख रुपया नहीं देगे, उलटा अब तुमसे 5 लाख रुपया रंगदारी लेंगे. 5 लाख तैयार रखना. एक हफ्ते का समय दे रहे हैं. नहीं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना और पप्पू भैया के खिलाफ जो मुकदमा दर्ज कराया है, उसको वापस नहीं ले रहे हो, इसके लिए भी तैयार रहना. बदमाशों ने बोलने के बाद अपने कमर में लगे असलहे की तरफ इशारा किया और बुलेट स्टार्ट कर चले गए.

Also Read: Varanasi News: यूपी बोर्ड परीक्षा में ऑनलाइन ड्यूटी को लेकर फंसा पेंच, शिक्षकों ने की यह मांग
17 मार्च को फोन पर मिली थी धमकी

बीजेपी नेता अविनाश यादव ने कहा कि 17 मार्च को भी एक नंबर से कॉल आई थी. कॉल करने वाले ने अपना परिचय भान सिंह यादव उर्फ पप्पू यादव बता कर धमकी दी थी और कहा था कि परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना.

Also Read: Varanasi News: NEET सॉल्वर गैंग के सरगना समेत नौ आरोपियों पर लगा गैंगस्टर, संपत्ति भी की जाएगी जब्त
मामले की जांच जारी

इस पूरे मामले में सारनाथ थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस पूरे प्रकरण में जांच के बाद जो बातें निकलकर सामने आएंगी, उसके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel