28.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jersey देखते ही पति शाहिद कपूर की जमकर तारीफ की मीरा राजपूत ने, एक्टर ने खास तरीके से कहा शुक्रिया

मीरा राजपूत ने फिल्म देखने के बाद इंस्टा स्टोरी में अपनी पति शाहिद कपूर की खूब तारीफ की है. मीरा की तारीफ के बाद शाहिद ने उन्हें खास अंदाज में शुक्रिया कहा है.

Jersey: शाहिद कपूर की मच अवेटेड फिल्म जर्सी (Jersey) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म देखने के लिए दर्शकों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा. इस मूवी में एक्टर हर एक फ्रेम में काफी जबरदस्त लगे है, चाहे वो एक पिता का रोल है जो अपने बेटे का सपना पूरा करना चाहता है या फिर एक क्रिकेटर का. हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. इस लिस्ट में उनकी पत्नी (Mira Rajput) का भी नाम है. उन्होंने अपने पित के लिए खास नोट लिखा है.

बीते दिन मुंबई में शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. इसमें कई स्टार्स पहुंचे थे. इसमें शाहिद की मां नीलिमा आजमी, पत्नी मीरा राजपूत और भाई ईशान खट्टर भी थे. मीरा ने फिल्म देखने के बाद इंस्टा स्टोरी में अपनी पति की खूब तारीफ की है. उन्होंने लिखा, ‘आप जादू हैं शाहिद कपूर…इस टेस्ट के अंत तक बड़ा ही लंबा सफर रहा…हर एक पारी पर कोई ना कोई नया मोड़ आया है और हर बार आपने इस पर फतेह हासिल की है.’

Undefined
Jersey देखते ही पति शाहिद कपूर की जमकर तारीफ की मीरा राजपूत ने, एक्टर ने खास तरीके से कहा शुक्रिया 3

मीरा राजपूत की तारीफ के बाद शाहिद कपूर ने उन्हें खास अंदाज में शुक्रिया कहा है. उन्होंने इस पर लिखा है, ‘आप हर बार मेरी विंगंमैन बन सकती हैं और मैं आपका…’ बता दें कि फिल्म में मृणाल ठाकुर, पंकज कपूर और रोनित कामरा ने काफी उम्दा काम किया है. मृणाल फिल्म में शाहिद की पत्नी बनी है.

Undefined
Jersey देखते ही पति शाहिद कपूर की जमकर तारीफ की मीरा राजपूत ने, एक्टर ने खास तरीके से कहा शुक्रिया 4

जर्सी की स्पेशल स्क्रीनिंग में फराह खान, वरुण धवन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, कियारा आडवाणी, कृति सेनन, ईशान खट्टर, पूजा हेगड़े, रकुल प्रीत सिंह, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, शनाया कपूर, फरहान अख्तर, रवीना टडंन जैसे सेलेब्स पहुंचे थे. ये फिल्म तेलुगु फिल्म जर्सी की ही ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.

Also Read: Jersey Movie Screening:शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ देखने पहुंचे ये स्टार्स, कल सिनेमाघरों में रिलीज होगी मूवी

फिल्म जर्सी की कहानी की बात करें तो यह क्रिकेट के खेल की नहीं इंसानी रिश्तों की इमोशनल कर देने वाली कहानी है. एक पिता और बेटे की कहानी है. एक पति और पत्नी के उतार चढ़ाव से भरे रिश्ते की स्टोरी है तो एक कोच और एक खिलाड़ी के बीच के भरोसे की दास्तान को समेटे है. फ़िल्म की कहानी इमोशनल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें