10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनसीपी चीफ शरद पवार के घर कल यशवंत सिन्हा ने बुलायी बैठक, ये लोग होंगे शामिल

तृणमूल नेता यशवंत सिन्हा ने मराठा छत्रप शरद पवार के घर क्षेत्रीय दलों के नेताओं की बैठक बुलायी है.

कोलकाताः बंगाल चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली करारी हार और ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन से देश भर में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ एक अलग तरह की हवा चल पड़ी है. लगातार राजनीतिक घटनाक्रम बदल रहे हैं. ऐसे ही एक घटनाक्रम में यशवंत सिन्हा ने मराठा छत्रप शरद पवार के घर कुछ क्षेत्रीय दलों के नेताओं की बैठक बुलायी है.

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार के आवास पर मंगलवार (22 जून 2021) को बैठक बुलायी है. बैठक राष्ट्र मंच के बैनर तले होगी. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सरकार में कई बार केंद्रीय मंत्री रहे श्री पवार के घर आयोजित इस बैठक में एनसीपी नेता मजीद मेन, समाजवादी पार्टी के नेता घनश्याम तिवारी और कई अन्य नेता शामिल होंगे.

उधर, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 24 जून को राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के महासचिवों, राज्यों के प्रभारियों और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्षों की एक बैठक बुलायी है. देश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर इस बैठक में चर्चा की जायेगी. सभी लोग बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ेंगे. समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी.

Also Read: बंगाल चुनाव रिजल्ट के बाद यशवंत सिन्हा बोले- 2022 के उत्तर प्रदेश और 2024 के लोकसभा चुनाव में दिखेगा असर


क्या है राष्ट्र मंच

राष्ट्र मंच एक राजनीतिक मंच है, जिसकी स्थापना यशवंत सिन्हा ने की थी. अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के जमाने में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता रहे यशवंत सिन्हा अब तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से ठीक पहले यशवंत सिन्हा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये थे.

Also Read: ‍‍Bengal Chunav 2021 : BJP पर यशवंत सिन्हा का तंज, कहा- बंगाल में ‘Borrowed Janata Party’ बन गयी है भाजपा

वर्ष 2019 में फिर से भाजपा की सरकार केंद्र की सत्ता में न आये, इसके लिए यशवंत सिन्हा ने कई अन्य लोगों के साथ मिलकर देश भर में अभियान चलाया था. दूसरी ओर, ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के खिलाफ एक मंच पर देश भर के क्षेत्रीय दलों को लाने की कोशिश की थी. अधिकतर लोग कोलकाता की ब्रिगेड रैली में शामिल हुए, लेकिन चुनावी गठबंधन नहीं हो सका था.

अब जबकि बंगाल में भाजपा की तमाम कोशिशों के बावजूद लगातार तीसरी बार ममता बनर्जी सत्ता में आ गयी हैं, तो उनकी पार्टी को लगता है कि वह केंद्रीय राजनीति में विपक्षी दलों की सर्वमान्य नेता बन सकती हैं. इसी रणनीति के तहत मुकुल रॉय की भाजपा से तृणमूल में वापसी करायी गयी. ऐसा माना जा रहा है कि मुकुल रॉय और यशवंत सिन्हा मिलकर तृणमूल सुप्रीमो को केंद्र में विपक्षी गठबंधन की नेता के रूप में स्थापित करेंगे.

Also Read: कंधार विमान हाईजैक का CM ममता बनर्जी से कनेक्शन, TMC नेता यशवंत सिन्हा ने कर डाला बड़ा खुलासा

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel