ePaper

Netflix पर 1 मई को रिलीज होगी Mrs. Serial Killer, जैकलीन फर्नांडीज के साथ नजर आएंगे मनोज बाजपेयी

16 Apr, 2020 1:31 pm
विज्ञापन
Netflix पर 1 मई को रिलीज होगी Mrs. Serial Killer, जैकलीन फर्नांडीज के साथ नजर आएंगे मनोज बाजपेयी

Jacqueline Fernandez और मनोज बाजपेयी अपनी फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज होने वाली है.

विज्ञापन

लॉकडाउन के दौरान कई डिजिटल स्पेस में फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. इसी क्रम में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) और मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) अपनी फिल्म ‘मिसेज़ सीरियल किलर लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज होने वाली है.

Also Read: Lockdown के बीच Sapna Choudhary का नया गाना रिलीज, देखें ‘गजबन छोरी’ का धमाकेदार VIDEO

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज मिसेज सीरियल किलर में 1 मई को नेटफ्लिक्स पर डेब्यू करने की तैयारी में है, उन्होने सोशल मीडिया पर बुधवार को इसकी घोषणा की. ये एक थ्रिलर है जिसमें लीड रोल में में फर्नांडीज नजर आयेंगी. शिरीष कुंदर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को उनकी कोरियोग्राफर और फिल्म मेकर वाइफ पत्नी फराह खान ने प्रोड्यूस किया है.

मिसेज सीरियल किलर का प्रीमियर 1 मई होगा. इस बात की जानकारी नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफ़िशियल पेज से दी. इसकी घोषणा के लिए मनोज बाजपेयी और जैकलीन ने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, ‘मिसेज सीरियल किलर….नाइफ टू मीट यू…’

View this post on Instagram

@jacquelinef143 @bajpayee.manoj @merainna

A post shared by Netflix India (@netflix_in) on

नेटफ्लिक्स के वीडियो में मनोज बाजपेयी एक वीडियो काल करते हैं. इसे जैकलीन उठाती हैं. जैकलीन एक ब्लू ड्रेस लेकर पहुंचती हैं और मनोज बाजपेयी से पूछती हैं. ये ड्रेस कैसी लग रही है? इस पर मनोज कहते हैं,- ‘यह अच्छी है, लेकिन जा कहा रही हो? इस वक्त लॉकडाउन है.’ जैकलीन कहती हैं- मैं प्रीमियर की तैयारी कर हूं. मनोज वापस से पूछते हैं- कौन-सा प्रीमियर?

मनोज की इस बात से जैकलीन भड़क जाती हैं और कहती हैं, ‘मजाक मत करो. हमारा प्रीमियर है. मिसेज सीरियल किलर का.’ इसके बाद जैकलीन चाकू उठा लेती हैं और मनोज को डराती हैं.

आखिरकार मनोज जैकलीन की बाते मान जाते हैं और कहते हैं कि मिसेज सीलियर किलर 1 मई को प्रीमियर हो रहा है. मनोज कहते हैं कि यह प्रीमियर काफी स्पेशल होने वाला है. हमारे साथ-साथ घर में बैठकर पूरी दुनिया हमारी फ़िल्म मिसेज सीरियल किलर का प्रीमियर देखेगी और मैं अपने शॉट्स में रहूंगा. इसके बाद दोनों सेलेब्स के बीच कुछ और मस्ती मजाक भी होता है.

थ्रिलर फिल्म एक पत्नी के बारे में है, जिसका पति सीरियल मर्डर के लिए फंसाया गया है और जेल में है. उसे सीरियल किलर की तरह एक हत्या करने की जरूरत है, ताकि यह साबित हो सके कि उसका पति निर्दोष है.

वहीं, इससे पहले मनोज बाजपेयी अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज़ ‘द फैमिली मैन’ में काम कर चुके है. इस सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें