ePaper

राम तेरी गंगा मैली के बाद पुरुष प्रशंसकों की जेब में रहती थी मंदाकिनी की फोटो, कपिल शर्मा ने किया खुलासा

17 May, 2023 5:59 pm
विज्ञापन
राम तेरी गंगा मैली के बाद पुरुष प्रशंसकों की जेब में रहती थी मंदाकिनी की फोटो, कपिल शर्मा ने किया खुलासा

द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में कपिल मंदाकिनी के साथ उनकी पहली फिल्म राम तेरी गंगा मैली को लेकर मजाक करते नजर आए. कपिल ने कहा कि सभी पुरुष उनकी तस्वीर अपने वॉलेट में छिपा कर रखते थे, ताकि उनकी पत्नियों को पता न चले.

विज्ञापन

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मंदाकिनी, संगीता बिजलानी और वर्षा उसगांवकर के साथ द कपिल शर्मा शो में नजर आई. सबने पूरे स्टारकास्ट के साथ जमकर मस्ती की. वहीं कपिल को मंदाकिनी की टांग खिचाई करते देखा गया. सोनी टीवी की ओर से नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें कपिल ने मंदाकिनी की सबसे यादगार फिल्म, राज कपूर द्वारा निर्देशित और उनके बेटे राजीव कपूर अभिनीत, राम तेरी गंगा मैली के बारे में मजाक किया.

कपिल ने ये क्या कह दिया मंदाकिनी को

इस बात का जिक्र करते हुए कपिल ने कहा, ‘मंदाकिनी को हर कोई जानता है, उनकी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ आने के बाद हर कोई उनसे प्यार करने लगा था. विवाहित पुरुष जो उनके पोस्टर को दीवार पर लगाने से डरते थे, वह अपनी पत्नी की तस्वीरों के पीछे उनकी तस्वीर अपने बटुए में छिपा कर रखते थे. उनकी पत्नियां पूछतीं, ‘एक नई हीरोइन आई है, मंदाकिनी, क्या तुमने देखा है?’ पुरुष झूठ बोलते और कहते कि उन्होंने नहीं देखा. हालांकि जब उनके वॉलेट की तलाशी होती थी, तब मंदाकिनी की फोटोज मिलती थी और उनका झूठ पकड़ा जाता था.

https://www.instagram.com/p/CsTtIvQoo1C/?hl=en
कपिल की बात सुनकर शर्म से लाल हुई मंदाकिनी

ये बात सुनकर मंदाकिनी शर्म से लाल हो गईं और हंस पड़ीं. कपिल ने मजाक में कहा कि संगीता की कई फिल्मों में अपराध से संबंधित शीर्षक हैं, जैसे कातिल, जुर्म, हथियार, और पूछा कि क्या उन्हें यकीन है कि वे नाम राइटर की ओर से ही दिया गया, न कि हत्यारों की ओर से. द कपिल शर्मा शो में हर हफ्ते नए सेलेब्रिटीज आते हैं. जबकि कुछ मेहमान आने वाली फिल्मों के प्रमोशन के लिए जाते है. कपिल शर्मा के लेटेस्ट शो में रवीना टंडन और सुधा मूर्ति आईं और सभी ने उनका खूब मनोरंजन किया.

Also Read: Gadar 2: सनी देओल की गदर 2 में ये किरदार निभाएगा विलेन का रोल, अमरीश पुरी को करेगा रिप्लेस

विज्ञापन
Ashish Lata

लेखक के बारे में

By Ashish Lata

आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें