13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lockdown 2.0: लॉकडाउन बढ़ने से आफत में झारखंड के 400 से ज्यादा मजदूरों की जान, मुख्यमंत्री जी ज़रा मदद करें…

Lockdown 2.0: लॉकडाउन बढ़ने की सूचना से झारखंड के 400 से ज्यादा प्रवासी मजदूर बेचैन हो उठे हैं. उनके पास खाने तक का कुछ मौजूद नहीं है.

Lockdown 2.0 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये लागू देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि इस महामारी को परास्त करने के लिये यह जरूरी है. इसके बाद देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे झारखंड के 400 से ज्यादा प्रवासी मजदूर लॉकडाउन बढ़ने की सूचना से बेचैन हैं. लॉकडाउन के कारण पहले ही सभी मजदूर बेबस हैं. खाने-पीने का संकट है. मजदूर घर लौटना चाहते हैं. लाखों मजदूर तक अब तक कोई मदद नहीं पहुंची है. रोज कमाने खानेवाले मजदूरों के सामने भोजन का संकट हैं. इन मजदूरों के लिए एक- एक दिन काटना मुश्किल है. देश के विभिन्न हिस्सों से फोन कर राज्य के प्रवासी अपनी पीड़ा साझा कर रहे हैं.

भूटान में फंसे हुए सिल्ली के मजदूर हैं, परेशान

झारखंड के पांच मजदूर भूटान में फंसे है़ं प्रभात खबर को संपर्क कर बताया कि जयप्रकाश एसोसिएट नाम की कंपनी में कार्यरत है़ं ये सभी मजदूर सिल्ली के रहनेवाले है़ं सुमन महतो, मंगलराम बेदिया, भदरु बेदिया, भीमनाथ बेदिया, तीलोचन बेदिया नाम के मजदूरों के सामने खाने का संकट है.

फोन – 9757725170, 9113146609

Also Read: PM Modi Speech, LIVE Updates: 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, जानिए पीएम मोदी ने क्या बताई आगे की रणनीति

-लापुंग के 30 फंसे हैं गोवा में: रांची के लापुंग में रहनेवाले करीब 30 लोग गोवा में फंसे हुए हैं. वहां वे काम के लिए गये थे. अब खाने का संकट है. फोन : 99758-67089

-गोवा में फंसे दुमका के मजदूर: दुमका के कई मजदूर गोवा में फंस गये हैं. अब उनके सामने जीवन का संकट हो गया है. परेशान हैं. संपर्क : 99053-10566

-गढ़वा के लोग हैं चेन्नई में: गढ़वा के कई लोग चेन्नई में फंस गये हैं. संकट में हैं. लौटना चाहते हैं. मदन चौबे-77300-95368

-ग्वालियर में फंसे: दुमका के राणेश्वर के लोग ग्वालियर में फंस गये हैं. एक ही कमरे में 8-10 लोगों को रहना पड़ रहा है. खाना भी नही है. संपर्क : 83027-81500

-हरियाणा में पांकी के मजदूर: पांकी के 26 मजदूर हरियाणा में हैं. वहां पानीपत में काम करते थे. काम बंद है. खाना भी खत्म हो गया है. संपर्क : 87084-80767

Also Read: Coronavirus news, Lockdown 2.0: मोदी सरकार कल जारी करेगी अगले लॉकडाउन की शर्तें, जानिए क्या कह रहे एक्सपर्ट

कहां फंसे हैं, फोन नंबर

-गुजरात में 30 लोग

9601910731

-दिल्ली में 15 लोग

9315877915

-हैदराबाद में 22 लोग

99391217702

-वेल्लोर में एक दंपती

7292824316

-हैदराबाद में 8 लोग

8340229298

-सूरत में तीन लोग

8709118735

-सीएमसी वेल्लोर में 15 लोग

9661622456

-मुंबई में 80 लोग

9102041600

-तेलंगाना में 15 लोग

6203686174

-गोवा में 25 लोग

9975867089

-ग्वालियर में 10 लोग

8302781500

-मुंबई में 82 मजदूर

8104621521

-महाराष्ट्र में चार लोग

8530547324

-मुंबई में 30 लोग

7208281473

-मुंबई में चार लोग

7070793995

-महाराष्ट्र में 20 लोग

9372792070

-पंकज व तीन अन्य (भोपाल)

7061092841

-देवघर के छह लोग इंदौर

7061498389

-सदानंद यादव व अन्य मुंबई

9867719592

-ठाणे में एक मजदूर परिवार

7070793995

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें