11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झुमरीतिलैया में एलआइसी एजेंट की मौत, जांच में हुई कोरोना की पुष्टि

कोडरमा जिला में एक एलआइसी एजेंट की मौत के बाद उसमें कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई. झुमरीतिलैया के गौरी शंकर मोहल्ला निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति ने सांस लेने में हुई परेशानी के बाद शुक्रवार देर रात सदर अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के गेट के पास ही उसने दम तोड़ दिया.

कोडरमा बाजार : कोडरमा जिला में एक एलआइसी एजेंट की मौत के बाद उसमें कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई. झुमरीतिलैया के गौरी शंकर मोहल्ला निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति ने सांस लेने में हुई परेशानी के बाद शुक्रवार देर रात सदर अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के गेट के पास ही उसने दम तोड़ दिया.

मौत के बाद शनिवार सुबह एहतियात के तौर पर स्वाब सैंपल की जांच करायी गयी, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. ऐसे में डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के अनुसार शव का पोस्टमार्टम कराया गया. कोरोना से मौत का मामला सामने आने के बाद मृतक के परिवार वालों को अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कोरेंटिन में रहने का निर्देश दिया गया है.

साथ ही सभी की कोरोना जांच की तैयारी है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आर कुमार ने पूरे मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार की रात करीब 11 बजे परिजन उक्त व्यक्ति को लेकर सदर अस्पताल के गेट के पास पहुंचे ही थे कि उसने दम तोड़ दिया. डीएस के अनुसार, परिजनों ने बताया कि उक्त व्यक्ति पिछले पांच-छह दिन से बीमार था. बुखार, सर्दी-खांसी व अन्य समस्या होने पर तिलैया के निजी क्लिनिक में इलाज कराया जा रहा था.

Also Read: झारखंड के 45 मजदूरों को लेकर तमिलनाडु जा रही थी बस, ग्रामीणों ने रोका

मरीज डायबिटिक भी था. रात में सांस लेने में परेशानी होने पर परिजन पहले एक निजी अस्पताल ले गये. वहां से सदर अस्पताल भेज दिया गया. अस्पताल के गेट के पास पहुंचते ही उसकी मौत हो गयी. ज्ञात हो कि जिले के अस्पताल में या यहीं पर इलाज के दौरान कोरोना से मौत का यह दूसरा मामला है.

इससे पहले मरकच्चो निवासी एक युवक की मौत हुई थी. यही कारण है कि विभाग स्थानीय स्तर पर इससे पहले एक ही मौत मेडिकल बुलेटिन में रिकॉर्ड करता रहा है, जबकि राज्य स्तर से जारी होने वाले बुलेटिन में मौत की संख्या 5 दिखायी जाती रही है. जानकारों की मानें तो कोडरमा के निवासी व्यक्ति की मौत दूसरे जगहों रांची, हजारीबाग में इलाज के दौरान हुई मौत को राज्य स्तर के रिकॉर्ड में दर्ज किया जाता है.

12 लोगों में संक्रमण की पुष्टि, 7 तिलैया के

शहरी क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. शनिवार को विभिन्न जगहों पर रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट से हुई जांच में 12 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसमें 7 लोग झुमरीतिलैया शहरी क्षेत्र के हैं. जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल के साथ ही झुमरीतिलैया के श्रम कल्याण केंद्र में कैंप लगाकर कोरोना संदिग्धों की जांच की गयी.

श्रम कल्याण में लगे कैंप में सामंतो काली मंदिर के पास के कंटेनमेंट जोन के संदिग्धों के साथ ही श्रम कल्याण, विद्युत विभाग व अंचल कार्यालय के कर्मियों के साथ ही 54 लोगों की जांच हुई, जिसमें तीन लोग संक्रमित मिले. इसमें श्रम कल्याण विभाग में कार्यरत 52 वर्षीय पुरुष, छठ तालाब असनाबाद निवासी 38 वर्षीय महिला व 13 वर्षीय पुत्र पॉजिटिव पाये गये.

इसके अलावा सदर अस्पताल में हुई जांच में ताराटांड झुमरीतिलैया निवासी एक ही परिवार के तीन लोग 53 वर्षीय पुरुष, 42 वर्षीय महिला व 11 वर्ष की लड़की, गांधी स्कूल रोड झुमरीतिलैया के 26 वर्षीय युवक, इंदरवा लोकाई के 22 वर्षीय युवक, पुरनाडीह डोमचांच के 22 वर्षीय युवक, बिच्छी पहरी निवासी 20 वर्षीय गर्भवती महिला, पुरनानगर कोडरमा के 25 वर्षीय युवक, बरसोतियाबर निवासी सदर अस्पताल की 30 वर्षीय महिला सफाई कर्मी पॉजिटिव मिले हैं.

Also Read: युवती को गर्भवती कर गांव में छोड़ने वाले ने पंचायत को नकारा, पुलिस के पकड़ते ही शादी के लिए हुआ तैयार

संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तिलैया में लगे विशेष जांच शिविर को डा. सोमेश कुमार, बीपीएम मुनाजिर, एमटीएस सुनील कुमार, रूपेश सिन्हा, नीतू कुमारी आदि ने सफल बनाया.

आईटीआई में भर्ती 16 लोग हुए स्वस्थ

डोमचांच नगर पंचायत क्षेत्र के आईटीआई कालेज में बनाये गये कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों में से 16 की आर-वन रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आयी. सभी को घर भेज दिया गया. एसडीओ ने स्वास्थ्य विभाग की टीम व स्वस्थ हुए लोगों को बधाई दी. कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी लोगों की सेवा में लगे हैं. उन्होंने लोगों से सरकार व प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की. नोडल पदाधिकारी ने स्वस्थ हुए लोगों को अगले 14 दिन तक होम कोरेंटिन में रहने का निर्देश दिया.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel