22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kuttey Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर कमाल नहीं कर पायी ‘कुत्ते’, पहले दिन किया महज इतना कलेक्शन

अर्जुन कपूर की फिल्म कुत्ते को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स है. ओपनिंग डे पर मूवी ने उम्मीद से कम का कलेक्शन किया, बता दें कि इसमें तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा, राधिका मदान, नसीरुद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, शार्दुल भारद्वाज है.

Kuttey Box Office collection day 1: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और तब्बू की फिल्म कुत्ते (Kuttey Box Office collection day 1) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर जैसा क्रेज सोशल मीडिया पर देखने को मिला, वैसा कोई असर थियेटरों में नहीं दिखा. फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, राधिका मदान, नसीरुद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, शार्दुल भारद्वाज भी अहम किरदार में है. चलिए जानते है पहले दिन मूवी ने कितनी कमाई की है.

फिल्म कुत्ते ने की पहले दिन इतनी कमाई

अर्जुन कपूर की फिल्म कुत्ते को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स है. फिल्म ने पहले दिन कोई खास कमाल नहीं दिखाया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी ने 1 करोड़ से 1.40 करोड़ के करीब कलेक्शन किया है. हालांकि ये अर्ली ट्रेंड्स है, तो थोड़ा बहुत इसमें फेरबदल हो सकता है. उम्मीद की जा रही थी मूवी ओपनिंग डे पर 8 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

फिल्म कुत्ते के लिए अर्जुन कपूर ने ली इतनी फीस

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म कुत्ते का बजट 35 करोड़ रुपये है. मूवी के लिए अर्जुन कपूर ने सबसे ज्यादा फीस ली है, जो 8 करोड़ है. कोंकणा सेन शर्मा ने 85 लाख रुपये और राधिका मदान ने करीब 1 करोड़ लिए है. तब्बू ने 3.5 लाख रुपये लिए है और नसीरुद्दीन शाह ने 50 लाख रुपये चार्ज किए है. कुमुद मिश्रा ने 70 लाख रुपये लिए है.

Also Read: अर्जुन कपूर का लेटेस्ट पोस्ट चर्चा में, एक्टर ने मलाइका अरोड़ा के नाम ऐसा कुछ लिखा, इंटरनेट पर हुआ वायरल
फिल्म कुत्ते हुई ऑनलाइन लीक

फिल्म कुत्ते रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है. कुत्ते विभिन्न टोरेंट साइटों जैसे तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला, टेलीग्राम, मूवीरुलेज, यूटोरेंट पर 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p और एचडी प्रिंट में उपलब्ध है. कुत्ते साल 2023 की पहली रिलीज है. गौरतलब है कि कुत्ते पहली फिल्म नहीं है, जो ऑनलाइन लीक हुई है. सर्कस, उंचाई, दृश्यम 2, अवतार: द वे ऑफ वॉटर आदि फिल्में भी पाइरेसी का शिकार हुई हैं.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel